Bollywood

धर्मेंद्र से भी ज्यादा इन्हे प्रेम करती है हेमा मालिनी, इनका नाम सुनते ही नहीं ली थी फिल्म की फीस

अभिनेत्री हेमा मालिनी का नाम हिन्दी सिनेमा की खूबसूरत और बेहतरीन अभिनेत्रियों में गिना जाता है. हेमा मालिनी की खूबसूरती आज भी 72 साल की उम्र में देखने को मिलती है. उनके लिए लोगों की दीवानगी आज भी कम नहीं हुई है. ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का चार्म अपने समय में ऐसा था कि हर कोई उन्हें अपनी फिल्म में साइन करने के लिए बेक़रार रहता था.

हेमा मालिनी के फिल्मी करियर से जुडी हुई कई खबरे आपने में भी अखबारों और टीवी पर सुनी होगी. लेकिन शायद ही यह आपको पता होगा कि, हेमा मालिनी की एक फिल्म ऐसी भी थी जिसकी फीस आज तक उन्होंने अपने पास संभाल कर रखी है. हेमा मालिनी ने आज तक अपनी उस फिल्म की फीस को खर्च करने के बारे में सोचा तक नहीं. लेकिन इस फीस का किस्सा हेमा मालिनी के कृष्ण प्रेम से जुड़ा हुआ है.

ये बात है वर्ष 1979 की उस समय तक यह अभिनेत्री लाल पत्थर, सीता और गीता, शोले, त्रिशूल, राजा जानी और चरस जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मे दे चुकी थी. इसके साथ ही वह इस इंडसट्री की सबसे बड़ी अभिनेत्रियों मे से एक बनकर उभरी थी. हेमा मालिनी को उस समय हर फिल्ममेकर अपनी फिल्म में साइन करने के लिए बेकरार रहता था. इतना ही नहीं फिल्म निर्माता उन्हें उनके मुताबिक मुँह मांगी फीस तक देने को तैयार थे.

ऐसा ही हाल उस समय मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर प्रेमजी की भी थी. प्रोड्यूसर प्रेमजी काफी समय से हेमा मालिनी के साथ काम करना चाहते थे. मगर उन्हें कभी ये मौका मिल ही नहीं पा रहा था. एक दिन अचानक प्रेमजी कुछ स्क्रिप्टस लेकर हेमा मालिनी के घर पहुंच गए. इस दौरान हेमा को उनकी किसी भी स्क्रिप्ट में दिलचस्पी नहीं दिखी. हेमा ने बात टालने और उन्हें मना करने के लिए ये कह दिया कि वह कृष्ण दीवानी ‘मीरा’ पर बनने वाली फिल्म में ही काम करेगी.

इसके बाद प्रेमजी सीधा लेखक गुलज़ार के पास पहुंच गए और उन्हें मीरा पर कहानी लिखने के लिए कह दिया. इसके बाद दोबारा से प्रेम जी अपनी फिल्म ‘मीरा’ की स्क्रिप्ट लेकर गए तो हेमा मालिनी को उन्हें हां कहना ही पड़ा. इस फिल्म को बड़ा बजट होने के कारण बीच में ही रोकना पड़ा. ऐसे में हेमा ने उनसे कहा कि वह यह फिल्म पैसों के लिए नहीं बल्कि कृष्ण प्रेम के लिए कर रही हैं. ऐसे में उन्हें जो फीस मिलेगी वह उसी में खुश है. इसी के पैसे हेमा मालिनी ने आज तक संभाल कर रखे है.

Back to top button