अगर आप भी हैं योगी के प्रशंसक तो इन गर्मियों लीजिये ‘योगी आम’ का आनंद!
इस समय पुरे देश की निगाहें योगी के ऊपर टिकी हुई हैं। एक तरफ इनके चाहने वाले इनके काम को देखकर उसकी बड़ाई कर रहे हैं तो दूसरी तरफ विरोधी दल इनके काम में कमियां ढूँढने की कोशिश कर रहे हैं। यूपी की सत्ता संभालते ही योगी के ऊपर कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ आ गयी, जिसका योगी बड़ी सूझ-बूझ के साथ निर्वहन कर रहे हैं।
खैर राजनीति से परे हटकर देखें तो गर्मी के इस मौसम में अगर कोई एक चीज सबको पसंद है तो वह है आम। जी हां यही एक चीज गर्मी के इस मौसम में ठंढक देने का काम करती है। अगर आप भी आम खाने के शौक़ीन हैं और साथ ही आप योगी के प्रशंसक हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब योगी आम भी बाजार में आने को तैयार हैं।
मोदी के नाम पर भी रख चुके हैं आम का नाम:
यह सुनकर आपको आश्चर्य हुआ होगा कि ये योगी आम क्या है। तो आपको बता दें मलीहाबाद के आम उत्पादक हाजी कलीमुल्ला ने मुख्यमंत्री योगी के नाम पर आम की एक प्रजाति का नाम “योगी आम” रखा है। जानकारी के लिए बता दें मलीहाबाद दशहरी आमों के लिए पुरे देश में प्रसिद्ध है। मलीहाबाद के 74 वर्षीय कलीमुल्ला इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर भी आम की एक प्रजाति का नाम रख चुके हैं।
नहीं पता है योगी आम के स्वाद के बारे में:
कलीमुल्ला ने बताया कि योगी आम देखने में बहुत खुबसूरत और छोटा है। हालांकि इसका स्वाद कैसा है, इसके बारे में अभी तक नहीं पता है। यह आम अभी कच्चा है, इसलिए इसका स्वाद किसी को नहीं पता है। कलीमुल्ला ने कहा कि उम्मीद है कि यह आम पकने के बाद काफी स्वादिष्ट और रसीला होगा।
ऐश्वर्या राय के नाम पर भी रख चुके हैं आम का नाम:
कलीमुल्ला अपने आमों के नाम रखने के लिए जाने जाते हैं। इससे पहले कलीमुल्ला “नामो आम” को प्रसिद्ध कर चुके हैं। केवल यही नहीं उन्होंने अपने आमों के नाम बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या और क्रिकेट के भगवान सचिन के नाम पर भी रख चुके हैं। कलीमुल्ला मलीहाबाद में 1957 से आम का उत्पादन कर रहे हैं। वह हमेशा आम की नई-नई प्रजातियाँ विकसित करते रहते हैं।
मैंगो मैन के नाम से जानते हैं लोग:
हमेशा आम की नई-नई प्रजातियाँ विकसित करने के लिए भारत सरकार ने उन्हें “पद्मश्री” पुरस्कार भी दे चुकी है। उत्तर प्रदेश सरकार भी कलीमुल्ला को “उद्यान पंडित” ख़िताब से सुशोभित कर चुकी है। कलीमुल्ला एक आम के पेड़ से 300 अलग-अलग पजाति के आम विकसित करने के लिए जाने जाते हैं। आम के प्रति कलीमुल्ला की दीवानगी को देखते हुए लोग उन्हें “मैंगो मैन” के नाम से जानते हैं।