राम और लक्ष्मण के अलावा रामायण के ये बड़े-बड़े किरदार आज दो वक़्त की रोटी के लिए बने है मोहताज़
देश में कोरोना ने एक बार फिर कहर मचाया हुआ है. इस बार कोरोना पिछले साल से ज्यादा घातक होकर लौटा है. कोरोना ने देश भर में लोगों का जीना मुहाल किया हुआ है. इस बार लोग अपनी जान से भी हाथ धो रहे है. इसके चलते सरलार एक बार फिर पिछले साल की तरह लॉकडाउन लगा चुकी है. इसके साथ ही सरकार एक बार फिर से रामानंद सागर की ‘रामायण’ (Ramayan) शुरू करने का विचार बना रही है.
पिछले साल लॉकडाउन के दौरान रामायण ने TRP के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. हर घर में रामायण देखीं जाने लगी थी. अब लॉक डाउन को देखते हुए सरकार एकबार फिर से इस शो को ऑन कर सकती है. वैसे, इस बार रामायण दूरदर्शन पर नहीं बल्कि स्टार भारत पर शाम 7 बजे से आएगी. आज रामायण में नज़र आए सभी किरदार काफी बदल चुके है. इस शो को बने हुए लगभग 33 साल हो चुके है.
इस रामायण में अरुण गोविल ने राम, सुनील लहरी ने लक्ष्मण, दीपिका चिखलिया ने सीता का बहुत ही दमदार किरदार निभाया था. इन्होने इस किरदार में इतनी जान डाल दी थी कि ये किरदार हमेशा के लिए अमर हो गए. इनके साथ ही इस रामायण में कई ऐसे किरदार भी थे जिन्हे कोई भी नहीं भुला सकता. हनुमान, रावण से लेकर मंथरा तक रामायण के वो कैरेक्टर्स जिन्होंने इस रामायण को यादगार बनाने के लिए अपनी जान तक लगा दी थी. अगर ये किरदार न होते तो रामायण शायद अधूरी ही रहती.
आज भी हमारे बीच राम, लक्ष्मण और सीता वाले किरदार निभाने वाले एक्टर और एक्ट्रेस लाइम लाइट में है. लेकिन क्या आपको पता है रामायण के अंदर नर आने वाले अन्य किरदार आज कहां है और क्या कर रहे है. रामायण में मुकेश रावल ने विभीषण के किरदार को निभाया था. उनकी अदाकारी ने भी लोगों दिल जीता था. मुकेश रावल की 15 नवंबर, 2016 को एक ट्रेन हादसे में जान चली गई थी.
एक अन्य नाम है अरविंद त्रिवेदी का. आखिर इस रामायण में रावण को कौन ही भूल सकता है. अरविंद अब 82 साल हो चुकी हैं. उम्र के कारण उन्हें चलना-फिरना मुश्किल होता है. इसलिए वह अपने परिवार के साथ ही समय बिताते है.
इस रामायण में हनुमान बने थे दारा सिंह. दारा सिंह ने कई फिल्मों में काम किया है. इसके साथ ही रामायण पर बनी ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने ने हनुमान का किरदार प्ले किया था. दारा सिंह भी आज दुनिया को छोड़ चले है. कैकई का रोल पद्मा खन्ना ने निभाया था. आज पति के साथ अमेरिका के न्यू जर्सी में रहती है. वह 1990 में पति के साथ शिफ्ट हुई थी.
विजय अरोड़ा ने मेघनाद का रोल प्ले किया था. उन्हें इस किरदार के लिए बहुत ही बधाइयाँ और इसके बाद काम मिले थे. विजय का 2 फरवरी, 2007 को कैंसर के कारण निधन हो गया था. इस रामायण में मंथरा का किरदार ललिता पवार ने निभाया था. 24 फरवरी, 1988 को उनकी मृत्यु हुई थी.
वहीं इस रामायण में राजा दरशरथ का अहम् किरदार बाल धुरी द्वारा निभाया गया था. बाल धुरी ने मराठी फिल्मो में कई साल तक क़ाम किया था. वर्ष 2008 में उनकी मृत्यु हो गई थी.