Bollywood

CID के ऑफिसर्स की ऐसी है रियल लाइफ, ACP प्रद्युमन से दया-अभिजीत की ये है फैमिली, देखें तस्वीर

सीआईडी टीवी की दुनिया का एक ऐसा शो जिसे हर किसी ने देखा होगा. कोई ही ऐसा होगा जो इस सीरियल के बारे में नहीं जानता होगा. इस शो में कई एक्टर्स कई तरह के किरदार निभाते हुए दीखते है. इस सीरियल में मुख्य किरदार निभाते है एसीपी प्रद्युमन (ACP Pradyuman). जिनका असली नाम है शिवाजी साटम (Shivaji Satam). शिवाजी साटम (Shivaji Satam) मराठी फिल्मों के बड़े अभिनेता है. मराठी में वह कई फिल्मों में नज़र आ चुके है. इसके साथ ही वह कई हिंदी सिनेमा फिल्मों में भी काम कर चुके है.

शिवाजी साटम (Shivaji Satam) का जन्म 21 अप्रैल, 1950 को माहिम, महाराष्ट्र में हुआ था. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सीआईडी इंडियन टेलीविजन पर सबसे लंबा चलने वाला सीरियल रहा है. इसका पहला एपिसोड 23 साल पहले 21 जनवरी, 1998 में सबसे पहले टीवी पर आया था. इसे 2018 ताल चलाया गया. इसके बाद शो का अक्टूबर 2018 को आखरी एपिसोड दिखाया गया. इस शो को लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स और गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स में भी दर्ज़ किया गया है. इस शो के इतने सालों तक चलने के बाद भी और मशहूर होने के बाद भी बहुत कम लोग ही इन एक्टर्स के असली नाम और परिवार के बारे में जानते होंगे. इसलिए हम आपको उन्ही अभिनेताओं की निजी जिंदगी में ले जाने वाले है.

इस शो ने हमें कई यादगार चीजे दी है.चाहे वह एसीपी प्रद्युमन का डायलॉग “कुछ तो गड़बड़ है दया” हो या दया का दरवाजा तोड़ने वाला स्टाइल. हर कोई इन दोनों चीजों को भूल नहीं सकता है. हालांकि ये शो अब अब्द किया जा चुका है.

इस शो में सीनियर इंस्पेक्टर दया का असली नाम दयानंद शेट्टी है. मैसूर से ताल्लुक रखने वाले दयानन्द की पत्नी का नाम स्मिता और बेटी वीवा हैं. एसीपी प्रद्युमन की तरह ही एक्टर दया ने फिल्मों में भी काम किया है.

शो में सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत का किरदार निभा रहे एक्टर का असली नाम आदित्य श्रीवास्तव है. आदित्य श्रीवास्तव ‘सत्या’, ‘पांच’, और ‘गुलाल’ जैसी फिल्मों में अभिनय दिखा चुके है. इनकी पत्नी का नाम मानसी श्रीवास्तव है. इन दोनों की दो बेटियां आरुषि और अद्विका और एक बेटा भी है.

इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स उर्फ फ्रेडी काफी कॉमेडी करते नज़र आते है. उनका असली नाम दिनेश फडनिस है, जो एक बेहतरीन कॉमेडियन और राइटर हैं. इस अभिनेता ने सरफरोश और मेला जैसी फिल्मों में भी एक्टिंग की है.

वहीं इस शो में शिवाजी साटम ने एसीपी प्रद्युमन का किरदार प्ले किया है. एक्टिंग में आने से पहले शिवाजी साटम बैंक में नौकरी किया करते थे. उनकी पत्नी का नाम आशा है. शिवाजी बॉलीवुड में करीब 40 फिल्मों में काम कर चुके है. उनकी एक बेटी और एक बेटा है.

वहीं इस शो में इंस्पेक्टर सचिन का रोल करने वाले एक्टर का असली नाम ऋषिकेश पांडे है. ऋषिकेश पांडे की पत्नी और एक बेटा है. वहीं CID में जानवी छेड़ा ने इंस्पेक्टर श्रेया का किरदार प्ले किया है. उनके पति का नाम निशांत गोपालीया हैं. इस शो में डॉ. तरिका का किरदार निभा चुकी श्रद्धा मूसले अहमदाबाद की रहने वाली हैं. लखनऊ के बिजनेसमैन दीपक तोमर से श्रद्धा ने 2012 में शादी की थी.

Back to top button