अपने प्यार की बातें नागार्जुन की बहू सामंथा से शेयर करते थे अल्लू अर्जुन, फिर इनसे हो गई शादी
टॉलीवुड के सबसे पॉपुलर एक्टर में गिने जानें वाले एक्टर अल्लु अर्जुन भारत भर में मशहूर हैं. अल्लु अर्जुन किसी भी पहचान के मोहताज़ नहीं हैं. अल्लु अर्जुन अपनी वर्सेटाइल एक्टिंग के लिए जानें जाते हैं. आप चाहे उन्हें सीरियस एक्टिंग में देखे या फिर उन्हें कॉमिक किरदार में देखें वो लाजवाब ही हैं. अगर उनके एक्शन सीन की बात की जाय तो उनकी टक्कर हॉलीवुड स्टार से होती हैं.
अल्लु अर्जुन की लोक्रप्रियता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता हैं कि नार्थ इंडिया में जितनी उनकी दीवानगी हैं उससे कहीं ज्यादा उनकी दीवानगी शाहरुख – सलमान के उतर भारत में भी हैं. हाल ही में इस सुपरस्टार ने अपनी शादी के 10 साल पूरे कर लिए हैं. अब उन्होंने अपनी शादी के 10 साल पुरे होने के बाद उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी के साथ वाला कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं.
आपको बता दें कि अल्लू और उनकी पत्नी स्नेहा की जोड़ी टॉलीवुड की सबसे प्यारी और पॉपुलर जोड़ी में से एक हैं. दोनों ही पावर कपल के रूप मे जाने जाते हैं. अपनी शादी से पहले अल्लू ने स्नेहा को कई साल तक डेट किया था. अल्लू की इस लव स्टोरी के बारे में शादी से पहले सिर्फ दो ही लोगों को पता था. उन दो में से एक टॉलीवूड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस और उनकी बहुत ही अच्छी दोस्त सामंथा अक्किनेनी शामिल थी. इस बारे में अल्लू ने सामंथा अक्किनेनी के चैट शो ‘सैम जैम’ में इस बात का खुलासा किया था.
इस शो के दौरान अल्लू ने सामंथा से कहा था, मुझे नहीं पता था मुझे तुमसे क्यों शेयर करना था, वह सब कुछ बहुत ही अव्यवस्थित था. सामंथा ने अल्लू की इस बात का जवाब देते हुए कहा था कि, अल्लू ने मुझसे जब ये शेयर किया, मैं बहुत ही एक्ससाइटेड थी. सामंथा ने बताया कि अल्लू अर्जुन ने जब पहली बार स्नेहा को देखा तभी से उनके प्यार में पागल हो गए थे.
अल्लू अर्जुन ने सामंथा की बात का जवाब देते हुए कहा कि, उन्हें स्नेहा के अंदर दो बाते पसदं आई थी. पहली यह कि वह खुद को डिग्निफाइड मानती हैं. नाइट क्लब में रात 2 बजे भी, उसके बारे में कुछ भी अश्लील जैसा नहीं था. उसमे बहुत ही गरिमा हैं और दूसरी यह की वह बहुत ही संतुलित है. इस कपल की खूबसूरती और सादगी को तस्वीरों में देखा जा सकता हैं.
गौरतलब हैं कि अल्लू को उनकी लाइफ लाइन स्नेहा से से लव एट फर्स्ट साइट हुआ था. अल्लू ने स्नेहा को पहली बार एक दोस्त की शादी में देखा था. पहली ही नजर में अल्लू स्नेहा की खूबसूरती पर पूरी तरह से फ़िदा हो चुके थे. इसके बाद दोनों एक कॉमन फ्रेंड के जरिए एक-दूसरे से इंट्रोड्यूस हुए थे. पहली ही मुलाकात में दोनों ने एक-दूसरे के नंबर भी एक्सचेंज कर लिए थे.
टॉलीवूड स्टार अल्लू अर्जुन अभी तक 25 फिल्मों में अपना अभिनय दिखा चुके है, जिससे उन्हें करोड़ों की कमाई हो चुकी है. अल्लू अर्जुन 360 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के मालिक हैं. अल्लू अर्जुन अपनी हर एक फिल्म के लिए खासि तगड़ी फीस वसूलते हैं. वह एक फ़िल्म के लिए 16 से 18 करोड़ रुपए लेते हैं. इसके साथ ही अल्लू अपनी आलिशान जिंदगी जीने के तरीके के लिए भी जानें जाते है.