पूनम ढिल्लों के आप भी दीवाने हो जाएंगे बस एक बार देख लें इस अभिनेत्री की ये यादगार फिल्में
पूनम ढिल्लों ने बॉलीवुड में एंट्री सिर्फ 16 साल की उम्र में ही लें ली थी. उस समय उनकी गिनती सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में की जाती थी. पूनम ढिल्लों का जन्म यूपी के कानपुर में हुआ है. पूनम ने अपने करियर में कई एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में दी थी. आज हम आपको उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे है, जिनमे उनके किरदार अमर हो चुके है.
फिल्म : त्रिशूल (1978) किरदार : बबली / कुसुम गुप्ता
ये फिल्म पूनम की पहली ही फिल्म थी. अपनी पहली ही फिल्म में पूनम शशि कपूर के साथ रोमांस करती हुई नज़र आई थी. इस फिल्म में उन्हें शशि कपूर द्वारा मारा गया थप्पड़ का किस्सा बेहद ही मशहूर हुआ था.
फिल्म : नूरी (1979) किरदार : नूरी नबी
यश चोपड़ा के निर्माण और मनमोहन कृष्ण के निर्देशन में बनी ये फिल्म पूनम के करियर की दूसरी फिल्म थी. इस फिल्म में उन्होंने एक पहाड़ी लड़की का किरदार निभाया है जो अपनी मां के गुजर जाने के बाद अपने पिता के साथ गुजर बसर करती है. इस फिल्म के लिए पूनम को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर अवार्ड भी दिया गया था.
फिल्म : रेड रोज (1980) किरदार : शारदा
राजेश खन्ना के साथ पूनम ने सबसे ज्यादा छह फिल्मों में काम किया था. एक फिल्म में किसी सीन के दौरान पूनम के चेहरे पर भारी एक्सप्रेशन की जरूरत थी. लेकिन वह ऐसा नहीं कर पा रही थी. फिल्म के मुख्य अभिनेता राजेश खन्ना ने पूनम को हाथ से पकड़ कर बहुत तेजी से हिला दिया और कैमरे के सामने धक्का दे दिया. इसके साथ ही वह एक्सप्रेशन वाला सीन शूट हो गया.
फिल्म : कर्मा (1986) किरदार : तुलसी
इस फिल्म में पूनम ढिल्लों-अनिल कपूर के अपोजिट थी. इस फिल्म में पहले फरहा नाज को लिया जा रहा था. लेकिन बाद में ये किरदार पूनम ढिल्लों को दिया गया.
फिल्म : सवेरे वाली गाड़ी (1986) किरदार : ज्योति
पूनम ढिल्लों की सनी देओल के साथ रोमांस से भरी ये दूसरी फिल्म थी. इस फिल्म में ज्योति के किरदार के लिए निर्देशक की पहली पसंद पद्मिनी कोल्हापुरे थीं. लेकिन उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था. इसलिए ये फिल्म पूनम ढिल्लों को मिली.
फिल्म : रोमांस (1983) किरदार : सोनिया
कुमार गौरव के साथ आधी अंग्रेज और आधी भारतीय लड़की सोनिया के रूप में पूनम इस फिल्म में नज़र आई थी. इस फिल्में में पहले विजेयता पंडित को लिया गया था, लेकिन मार के पिता अभिनेता राजेंद्र कुमार एक कहने पर विजेयता पंडित को इस फिल्म से हटा दिया गया था.
फिल्म : तेरी मेहरबानियां (1985) किरदार : बिजली
इस फिल्म में पूनम दिखीं जैकी श्रॉफ की प्रेमिका के रूप में दिखाई दी थी. इस फिल्म में जैकी श्रॉफ और पूनम ढिल्लों की प्रेम कहानी से ज्यादा एक कुत्ते मोती की कहानी दिखाई गई थी. इस फिल्म में उनके साथ अमरीश पुरी, सदाशिव अमरापुरकर, राज किरण आदि भी थे.
फिल्म : समंदर (1986) किरदार : अंजली
इस फिल्म में पूनम ‘सोनी महिवाल’ के बाद फिर से सनी देओल के साथ रोमांस करती हुई नज़र आई थी. इन दोनों के साथ इस फिल्म में अमरीश पुरी, नवीन निश्चल भी अहम् किरदार निभा रहे थे. इस फिल्म में सनी देओल और पूनम ढिल्लों के बीच एक बेहद इंटीमेट सीन फिल्माया गया था.
फिल्म : सोनी महिवाल (1984) किरदार : सोनी
इस फिल्म में पूनम ने सोनी के मुख्य किरदार को प्ले किया था. इस फिल्म में सोनी के किरदार के लिए निर्देशक की पहली पसंद डिंपल कपाड़िया बनी थीं. लेकिन उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था. इस तरह यह फिल्म पूनम को मिली. इस फिल्म मे उनके साथ सनी देओल भी थे.