कोई 80 तो कोई कमाता था महज 35 रुपये, इतनी थी बॉलीवुड के इन डायरेक्टर्स की पहली सैलरी
अक्सर फैंस फिल्मों में नज़र आने वाले अभिनेता और अभिनेत्री के बारे में जानने की कोशिश करते हैं, हालांकि बहुत कम ऐसे लोग रहते हैं जो फिल्मों के लिए कैमरे के पीछे रहकर कड़ी मेहनत करने वाले कलाकारों के बारे में बातें करते हैं. आज ऐसे में हम आपको बॉलीवुड के तीन जाने-माने निर्देशकों के बारे में बताने जा रहे हैं. दरअसल, बॉलीवुड में कोई भी हो चाहे अभिनेता, अभिनेत्री, लेखक, निर्देशक या गायक आदि अगर वे बेहतर काम करते हैं तो उन्हें बड़ी पहचान भी मिलती है. लेकिन जब उन्हें पहचान मिलती है तो ऐसे में उनके पुराने और संघर्ष के दिनों की भी बातें होती है. बॉलीवुड में कई ऐसे डायरेक्टर्स हुए है जिनमें कोई 35 तो कोई 80 रुपये कमाता था. आज आपको तीन ऐसे ही निर्देशकों के बारे में हम जानकारी दे रहे हैं…
अनुभव सिन्हा…
अनुभव सिन्हा का नाम आज बॉलीवुड के बड़े निर्देशकों में लिया जाता है. अनुभव सिन्हा ने अब तक कई शानदार फिल्मों का निर्देशन किया है. कुछ समय पहले अनुभव सिन्हा ने अपनी पहली सैलरी के बारे में ख़ुलासा कर हर किसी को चौंका दिया था. अनुभव ने बताया था कि, उनकी पहले सैलरी महज 80 रुपये थी. 18 साल के अनुभव स्मोकिंग का खर्च निकालने के लिए सातवीं कक्षा के बच्चे को अंकगणित का ट्यूशन पढ़ाया करते थे.
उमेश शुक्ला…
उमेश शुक्ला वेब सीरीज मोदी से सुर्खियां बटोर चुके हैं. उमेश शुक्ला ने भी कुछ दिनों पहले सभी को अपनी पहली सैलरी के बारे में बताया था. निर्देशक उमेश शुक्ला ने बताया था कि पहली सैलरी के तौर उन्हें एक शो के लिए 35 रुपये मिलते थे. उमेश के मुताबिक़, वे उस समय निर्देशक महेंद्र जोशी की देखरेख में काम करते और सीखते थे. उमेश ने इस बात का ख़ुलासा भी किया कि, वे एक सेल्समैन के रुप में भी काम कर चुके हैं और सेल्समेन की नौकरी के लिए उन्हें 400 रूपये वेतन मिलता था.
हंसल मेहता…
हंसल मेहता ने बॉलीवुड में शानदार नाम कमा लिया है. वे ‘स्कैम 1992’ जैसी जबरदस्त वेब सीरीज का निर्देशन कर ख़ूब सुर्खियां बटोर चुके हैं. हंसल के मुताबिक़, वे महज 16 की उम्र में काम करने लगे थे. उन्हें महीने के 450 रुपये मिले थे. उनका काम एक स्टोर में सेल्सपर्सन का था.
गौरतलब है कि, कुछ महीनों पहले सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड चला था, जिसमें कई फ़िल्मी सितारों ने अपनी पहली सैलरी के बारे में बताया था. ऐसे में हंसल मेहता, उमेश शुक्ला और अनुभव सिन्हा ने भी सोशल मीडिया पर इस संबंध में जानकारी दी थी.