स्विमिंग पूल और वाटर पार्क में 30 सेकंड में ही मर जाएगा कोरोना वायरस? बस उसमें मिला दें ये चीज
कोरोना वायरस की दूसरी लहर पूरे विश्व में अपना कहर बरसा रही है। इस वायरस के चलते जनजीवन भी अस्त व्यस्त हुआ है। कई लोगों की नौकरियां गई तो कइयों के बिजनेस को नुकसान हुआ है। स्विमिंग पूल और वाटर पार्क इंडस्ट्री भी इसमें से एक है। कोरोना के डर से यहां सन्नाटा छाया हुआ है। वहीं गर्मी के दिनों में बहुत से लोगों की स्विमिंग पूल या वाटर पार्क जाने की अच्छा है लेकिन कोरोना डर उन्हें ऐसा करने नहीं दे रहा है।
तो अब सवाल ये उठता है कि क्या कोरोना काल में स्विमिंग पूल और वाटर पार्क जैसी जगहें सेफ है? कहीं ऐसा तो नहीं कि इनमें डुबकी लगाने के बाद बाहर आने पर आप अपने साथ कोरोना वायरस भी ले आएंगे? दरअसल इस चीज को लेकर ब्रिटेन के रिसर्चर्स ने अपनी रिपोर्ट में एक दावा किया है। इस दावे के अनुसार कोरोना वायरस क्लोरीन की एक निश्चित मात्रा वाले पानी में सर्वाइव नहीं कर पाता है।
लंदन बेस्ड एक्टपर्ट्स के अनुसार क्लोरीन मिक्स्ड पानी में कोरोना वायरस 30 सेकंड से ज्यादा जिंदा नहीं रह पाता है। इसका एक मतलब ये भी हुआ कि क्लोरीन मिक्स्ड पानी वाले स्विमिंग पूल में नहाना एक तरह से सेफ है। बताते चलें कि इस रिसर्च को वाटर बेबीज और रॉयल लाइफ सेविंग सोसायटी ने किया है।
रिसर्च में कहा गया कि हमारी लैब में हुई टेस्टिंग से ये पता चला कि क्लोराइड वॉटर में कोरोना वायरस सर्वाइव नहीं कर सका। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते सप्ताह से ही ब्रिटेन में खेल कूद की गतिविधियां भी स्टार्ट हो गई है। इसमें स्विमिंग जैसी प्रतियोगिताएं भी हैं जिसमें ब्रिटेन तेजी से आगे बढ़ रहा है।
प्रोफेसर बार्क्ले और उनकेसाथी बताते हैं कि एक लीटर पानी में 1.5 मिलीग्राम क्लोरीन मिलाना चाहिए। इससे हाईड्रोजन का स्तर 7-7.2PH हो जाता है। यह चीज कोरोना वायरस की क्षमता एक हजार गुना घटा देती है। ये पूरी प्रक्रिया महज 30 सेकंड में होती है। इसलिए पानी और क्लोरीन का यह सही अनुपात बहुत जरूरी है। यदि इस अनुपात के अनुसार ही स्विमिंग पूल और वाटर पार्क रखे जाते हैं तो वहां जाना सुरक्षित होगा।
इस शोध को करने वाले एक्स्पर्ट्स कहते हैं कि स्थानीय प्रशासन को बताए गए निश्चित अनुपात में ही क्लोरीन का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे उन्हें जरूर लाभ मिलेगा। ये खबर कई लोगों को पसंद भी आ रही है। खासकर स्विमिंग पूल और वाटर पार्क का बिजनेस करने वाले इसे पढ़कर बहुत खुश हैं। वहीं गर्मी से परेशान स्विमिंग पूल में जाने तो उतारू लोग भी इस खबर से खुश नजर आ रहे हैं।