Trending

जब इंटरव्यू में अंबानी ने उड़ा दिया था राजदीप सरदेसाई का मजाक, बोले- मैं आपको सीरियसली नहीं लेता

भारत और एशिया के साथ ही दुनिया के सबसे रईस लोगों की सूची में शीर्ष लोगों में शुमार रहने वाले रिलायंस प्रमुख मुकेश अम्बानी अपनी रईसी के लिए ख़ूब प्रसिद्ध है. मुकेश अंबानी ने बिजनेस की दुनिया में एक बड़ा नाम कमाया है. मुकेश अंबानी कई मौकों पर अपनी हाजिर जवाबी के लिए भी जाने जाते रहे हैं.

मुकेश अंबानी यूं तो पूरी दुनिया में काफी फ़ेमस है, हालांकि वे इसके बावजूद मीडिया के सामने आना कम ही पसंद करते हैं. वे कई मौकों पर मीडिया से बचते हुए नज़र आए हैं. लेकिन एक बार जब इंडिया टूडे ग्रुप के पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने रिलायंस प्रमुख मुकेश अंबानी का एक साक्षात्कार लिया था तो अपने एक जवाब से मुकेश अंबानी ने राजदीप की बोलती बंद कर दी थी. हुआ यूं था कि मुकेश को राजदीप ने भारत का सबसे ताकतवर व्यक्ति बता दिया था, लेकिन मुकेश के जवाब ने राजदीप के चुप करा दिया था. मुकेश अंबानी ने राजदीप सरदेसाई से कहा था कि, मैं आपको सीरियस नहीं लेता हूं.

दरअसल, साक्षात्कार की शुरुआत में राजदीप ने मुकेश अंबानी का परिचय दिया. मुकेश अंबानी का परिचय देते हुए राजदीप ने कहा कि, हमारे साथ देश की सबसे पावरफुल शख़्सियत…नहीं नहीं…हमारे साथ नरेंद्र मोदी नहीं मुकेश अंबानी है. इतना कहने के बाद मुकेश से सवाल करते हुए राजदीप ने कहा कि, आपको कैसा लगा अजब मैंने आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अधिक ताकतवार बता दिया ?

राजदीप के सवाल के जवाब में अंबानी ने कहा कि, मैं आपको गंभीरता से नहीं लेता हूं. अंबानी का यह जवाब सुनते ही राजदीप हक्के-बक्के रह गए. उन्हें समझ ही नहीं आया कि वे आगे क्या कहे. हालांकि वे समझ गए थे कि, मुकेश अंबानी ने उनकी खिल्ली उड़ा दी है. इसके बाद वे साक्षात्कार में आगे बढ़ गए.

इतने ऊर्जावान कैसे रहते हैं ?

साक्षात्कार में मुकेश अंबानी से राजदीप ने सवाल किया कि, इतने सालों के बाद भी आप इतने ऊर्जावान कैसे रहते हैं ? आपने अभी एक और नया काम हाथ में लिया है. इसके जवाब में अंबानी ने कहा कि, मैं अपने बच्चों, उनके दोस्त और अपनी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों से प्रेरणा लेता रहता हूं.

—INTERVIEW—–


25 साल के होते तो क्या करते ?

वहीं मुकेश अंबानी से राजदीप सरदेसाई ने साक्षात्कार में सवाल किया कि, मुकेश भाई अगर आप 25 साल के होते तो क्या करते ? इसके जवाब में अंबानी ने कहा कि, आज की युवा पीढ़ी में जो शक्ति और ऊर्जा है, वहीं ऊर्जा अगर हमारी पीढ़ी में होती तो आज भारत और भी काफी आगे होता है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि, हाल ही में फ़ोर्ब्स सूची में मुकेश अंबानी फिर से एशिया के सबसे धनी व्यक्ति चुने गए हैं.

Back to top button