बॉलीवुड के इन 6 अभिनेताओं के पास है 17 हजार करोड़ से अधिक रुपये, जानिए कौन है सबसे अमीर ?
बॉलीवुड में कई ऐसे अभिनेता है जो चाहे अभिनय हो, फैन फॉलोइंग हो या फिर दौलत की बात हो. किसी भी मामले में वे हॉलीवुड एक्टर से कम नहीं है. बॉलीवुड के कई टॉप क्लास एक्टर्स का नाम दुनिया के सबसे रईस अभिनेताओं की सूची में शामिल है. आज बॉलीवुड के 6 रईस अभिनेताओं के बारे में ही हम आपको बताने जा रहे हैं. जो हजारों करोड़ रुपये के मालिक हैं. तो आइए जानें कौन हैं वे 6 अभिनेता….
शाहरुख खान – नेटवर्थ 5,131 करोड़ रुपये…
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख़ खान भारत के साथ ही दुनिया के सबसे रईस अभिनेताओं में भी अपना स्थान रखते हैं. शाहरुख़ खान बॉलीवुड के सबसे सफ़ल और चर्चित अभिनेताओं के साथ ही सबसे रईस अभिनेता भी है. शाहरुख़ की नेटवर्थ 5,131 करोड़ रुपये हैं. शाहरुख़ खान बीते करीब 28 सालों से बॉलीवुड में काम कर रहे हैं. बता दें कि, शाहरुख़ खान की आगामी फिल्म ‘पठान’ हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, शाहरुख़ खान ने इस फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम वसूल की है. शाहरुख़ की विदेशों में भी संपत्ति है.
अमिताभ बच्चन – नेटवर्थ 3,322 करोड़…
हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन को पूरी दुनिया में पहचाना जाता है. अमिताभ बच्चन बीते करीब 52 सालों से बॉलीवुड में काम कर रहे हैं. इन 52 सालों में अमिताभ बच्चन ने ख़ूब शोहरत के साथ ही ख़ूब दौलत भी कमाई है. महानायक के मुंबई में ही 5 बंगले हैं. वे कई बड़े ब्रांस के एड भी करते हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 3,322 करोड़ रुपये हैं. वे बॉलीवुड के दुसरे सबसे रईस अभिनेता है. आज 78 वर्ष की उम्र में भी बिग बी लगातार सक्रिय है. बता दें कि, अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सबसे बड़े नायक के रूप में देखें जाते हैं. उन्हें सदी का महानायक भी कहा जाता है.
ऋतिक रोशन – नेटवर्थ 2,680 करोड़…
सुपरस्टार ऋतिक रोशन बॉलीवुड के तीसरे सबसे अमीर अभिनेता है. ऋतिक ने अपने 20 साल के फ़िल्मी करियर में ख़ूब सफलता और दौलत कमाई है. ऋतिक बॉलीवुड के सबसे सफ़ल अभिनेता के साथ ही सबसे हैंडसम अभिनेताओं में भी गिने जाते हैं. ऋतिक रोशन की कुल नेटवर्थ 2,680 करोड़ रुपये हैं. साल 2020 में ऋतिक ने 100 करोड़ की कीमत का एक आलीशान और बेहद ख़ूबसूरत घर खरीदा है.
अक्षय कुमार – नेटवर्थ 2,414 करोड़…
खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार हिंदी सिनेमा के चौथे सबसे रईस अभिनेता हैं. अक्षय कुमार आसानी से साल में 3 से 4 फ़िल्में कर लेते हैं और वे अरबों रुपये की कमाई कर लेते हैं. बीते 30 सालों से बॉलीवुड पर राज कर रहे सुपरस्टार अक्षय कुमार की नेटवर्थ 2,414 करोड़ रुपये है. अक्षय फिल्मों के साथ ही विज्ञापनों से भी करोड़ों रुपये की भी कमाई करते हैं. वे बॉलीवुड के सबसे मंगे एक्टर में से भी एक हैं. अक्षय के मुंबई के साथ ही कनाडा, इंग्लैंड जैसे कई देशों में भी महंगे और आलीशान घर बने हुए हैं.
सलमान खान – नेटवर्थ 2,304 करोड़…
सलमान खान बॉलीवुड के पांचवें सबसे अमीर अभिनेता है. उनकी नेटवर्थ 2,304 करोड़ रुपये है. सलमान खान की फिल्मों का फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार रहता है. साल 1989 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली सलमान खान दुनियाभर में फेमस है. बता दें कि, उनकी आगामी फिल्म राधे है जो कि इस साल ईद पर आएगी.
आमिर खान – नेटवर्थ 1,780 करोड़…
मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से ख़ास पहचान रखने वाले अभिनेता आमिर खान बॉलीवुड के छठे सबसे रईस अभिनेता है. बीते करीब 33 सालों से आमिर खान बॉलीवुड में काम कर रहे हैं. उनके फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1988 में फिल्म ‘क़यामत से क़यामत तक’ से हुई थी. उन्होंने बॉलीवुड में एक बड़ा नाम कमाया है. आमिर खान बॉलीवुड के सबसे महंगे अभिनेता में से एक भी हैं. बता दें कि, उनकी नेटवर्थ 1,780 करोड़ रुपये है.