लॉकडाउन के साथ ही देश में लौटेंगे रामायण-महाभारत के बाद 90 के ये 10 लोकप्रिय शो, जानिये नाम
-अगर दोबारा लगा देश बार में लॉक डाउन तो सरकार रामायण के बाद इन मशहूर शो को हमें दिखा सकती है
-लॉकडाउन के साथ ही देश में लौटेंगे रामायण-महाभारत के बाद 90 के ये लोकप्रिय शो,जानिये फेवरेट का नाम
कोरोना वायरस के कारण पिछले साल दुनिया ने तीन महीनें का कड़ा लॉकडाउन देखा. भारत में हालात सामान्य होने ही लगे थे कि एक बार फिर देश भर में कोरोना अपने पैर पसार रहा है. इसके साथ ही देश भर में एक बार फिर लॉक डाउन लगने वाला है. इसके साथ ही सरकार एक बार फिर इन पुराने शोज को दिखा सकती है.
अलिफ लैला (1993-97) चैनल : दूरदर्शन
स्टारकास्ट : गिरिजा शंकर, दामिनी कंवल, हैदर काजमी, शाहनवाज, प्रमोद कपूर, सुलक्षणा खत्री आदि अन्य. ‘रामायण’ के बाद रामानंद सागर प्रोडक्शन का यह दूरदर्शन पर दूसरा सीरियल था, जो देशभर में मशहूर हुआ था. यह अपने अरबी नाम अल्फ लैला से ही ‘अलिफ लैला’ बन गया था. यह एक बार फिर देखने को मिल सकता है.
हम पांच (1995-99) चैनल : जीटीवी
स्टारकास्ट : अशोक सराफ, प्रिया तेंडुलकर, शोमा आनंद, विद्या बालन, अमिता, राखी टंडन आदि. इस शो में 1995 में शुरू हुए इस कॉमेडी सीरियल ‘हम पांच’ में माथुर परिवार की सबसे बड़ी बेटी मीनाक्षी माथुर का रोल वंदना पाठक द्वारा निभाया गया था. जो अक्सर महिला सशक्तिकरण की बात करती थी. यह शो सभी को बहुत हंसाता था. इसे काफी पसंद किया गया था.
चंद्रकांता (1994-96) चैनल : दूरदर्शन
स्टारकास्ट : शिखा स्वरूप, शाहबाज खान, मुकेश खन्ना, जावेद खान, पंकज धीर, अखिलेन्द्र मिश्रा आदि अन्य. देवकी नंदन खत्री के उपन्यास पर बना सीरियल चंद्रकांता 1994 में पहली बार दूरदर्शन पर आने के साथ ही हर घर में छा गया था. बड़े और बच्चे दोनों ही इससे काफी पसंद किया करते थे. इसमें नौगढ़ और विजयगढ़ की कहानी दर्शाइ गई थी. यह एक बार फिर देखने को मिल सकता है.
श्रीमानजी-श्रीमतीजी (1994) चैनल – दूरदर्शन
स्टारकास्ट : जतिन कनकिया, रीमा लागू, अर्चना पूरन सिंह, राकेश बेदी, अजय नागरथ, शैल चतुर्वेदी आदि अन्य. पॉपुलर कॉमेडी शो ‘श्रीमानजी श्रीमती जी’ 90 के दशक में काफी पॉपुलर शो हुआ करता था. फिलहाल एंड टीवी पर चल रहा शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ इसी से इंस्पायर होकर बना हुआ है.
सुरभि (1993-2001) चैनल : दूरदर्शन
स्टारकास्ट : रेणुका शहाणे और सिद्धार्थ काक आदि अन्य. सुरभि उस समय का सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा देखा जानें वाला शो था. यह शो भारतीय संस्कृति को अनूठे ढंग से दिखाता था. उम्मीद है कि यह शो भी एक बार फिर से हमें देखने को मिलेगा. इसे रेणुका शहाणे और सिद्धार्थ काक होस्ट किया करते थे. बाद में इस शो को अमूल स्पांसर करने लगा.
देख भाई देख (1993-94) चैनल : दूरदर्शन
स्टारकास्ट : सुषमा सेठ, नवीन निश्चल, शेखर सुमन, फरीदा जलाल, भावना बलसावर अन्य आदि. इस सीरियल की कहानी एक परिवार की कहानी थी. जहां सभी मिल-जुलकर रहते हैं। फैमिली का हर मेंबर बड़ा हो या बच्चा या फिर नौकर सभी में एक खास लगाव होता है. इस शो ने काफी लोकप्रियता बटोरी थी.
ब्योमकेश बख्शी (1993-97) चैनल : दूरदर्शन
स्टारकास्ट : रजित कपूर, सुकन्या कुलकर्णी, केके रैना, कार्तिक दत्ता, आदित्य श्रीवास्तव अन्य आदि. इस शो में शरदेन्दु बंदोपाध्याय के जासूसी नॉवेल पर बेस्ड सीरियल ‘ब्योमकेश बख्शी’ को डायरेक्टर बासु चटर्जी ने द्वारा बनाया गया था. इस शो के दीवाने देश भर में थे.
विक्रम और बेताल (1993) चैनल – दूरदर्शन
स्टारकास्ट – अरुण गोविल, सज्जन, अरविंद त्रिवेदी, दीपिका चिखलिया, विजय अरोड़ा अन्य आदि. 90 के दशक में ‘विक्रम और बेताल’ नाम का यह सीरियल काफी मशहूर हुआ करता था. इस शो में विक्रम अपनी खुली तलवार लेकर बेताल को पकड़ने आगे बढ़ते हैं और उसे वश में कर अपनी पीठ पर लाद कर ले जाता है. इसे भी खूब पसंद किया गया था. यह एक बार फिर देखने को मिल सकता है.