मजेदार जोक्स : प्रेमी ने प्रेमिका से बोला में उस लड़की से शादी करूंगा जो मेहनती हो, सादगी से..
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
पप्पू बस स्टॉप पर खड़ी एक लड़की को आंख मार दिया…और फिर..
लड़की बोली: ओए, तुम ये क्या कर रहा है,
मैं तुम्हें कोई ऐसी-वैसी लड़की दिख रही हूं क्या ?
रिंकू: मैडम आपकी बात बिल्कुल ठीक है,
पर चेक तो करना हमारा फर्ज बनता है न..
Joke-2
Joke-3
.ज्योतिष- तुम्हारी हस्तरेखा कहती है कि…
तुम्हारें घर के नीचे बहुत धन है.?
किंतु ये तुम्हारें…
किसी उपयोग या काम नहीं आयेगा.!
कल्लू- बिलकुल सहीं कहा पंडितजी.!
मेरे फ्लैट के ठीक नीचे बैंक हैं.!!
Joke-4
पति और पत्नी का झगड़ा हो गया और बात
तलाक तक आ गयी.
जज- तुम अपने पति से क्यों तलाक लेना चाहती हो?
पत्नी- मुझे इसके साथ नहीं रहना
जज- पर तुम्हारा पति तो कबड्डी चैंपियन है.
पत्नी: यही तो दिक्कत है, कुछ करता ही नहीं बस
छूकर ही भाग जाता है.
Joke-5
Joke-6
पप्पू को एक भिखारी मंदिर के बाहर मिला.!
भिखारी – भगवान के नाम पर कुछ दे दो साहब,चार दिन से कुछ नहीं खाया.!
पप्पू – 500 का नोट निकालते हुए बोला 400 खुले हैं।
भिखारी – हां जी साहब हैं।
पप्पू – तो उससे कुछ लेकर खा ले।
Joke-7
भिखारी ने आवाज़ लगायी….
भिखारी- बाबूजी रोटी मिलेगी.?
अंदर से आवाज आई- बीवी घर पर नहीं है!
भिखारी- चुम्मा नहीं माँगा साले!
रोटी तो तू भी दे सकता.!!
Joke-8
Joke-9
दुकानदार – क्या चाहिए…?
ग्राहक – मुझे बीवी से लड़ने के लिए ताकत चाहिए,
हिम्मत चाहिए, अक्ल भी चाहिए…!
दुकानदार (कर्मचारी से) – साहब को एक क्वार्टर दो, सोडा दो
और मूंगदाल का पैकेट दो पांच वाला…
Joke-10
दो पड़ोसन आपस में बात कर रही थी
पहली पड़ोसन: तुम्हे पता है 24 साल तक मेरे कोई औलाद नहीं हुई
दूसरी पड़ोसन : तो फिर तूने क्या किया ?
पहली पड़ोसन : जब मैं 24 साल की हुई तब घरवालों ने
जाके मेरी शादी करवाई फिर कहीं जाकर मुन्ना हुआ…
दूसरी पड़ोसन ICU में भर्ती है
Joke-11
जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..