मजेदार जोक्स- पति ने मरते समय अपनी पत्नी से कहा मेरे मरने के बाद तुम कल्लू से शादी कर लेना पत्नी
आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
पल्स पोलिओ टीम घर आयी…
संता (बीबी से): बंदूक और कारतुस कहाँ हैं…??
टीम भागी,
पीछे से संता ने आवाज दी,
रुको
ओये रुको
ये हमारे बच्चो के नाम हैं.!!
Joke-2
टीचर ने एक गधे के सामने
एक बाल्टी पानी
और
एक बोतल शराब रखी…
गधा सारा पानी पी गया
टीचर ने बच्चों से पूछा
तो तुमने क्या सीखा ?
बच्चे – जो शराब नहीं पीता वो गधा है…!!
Joke-3
Joke-4
एक बुजुर्ग व्यक्ति – बेटा कैसे हो…?
बच्चा – ठीक हूं…
बुजुर्ग – पढ़ाई कैसी चल रही है…?
बच्चा – बिल्कुल आपकी जिंदगी की तरह…
बुजुर्ग – मतलब…?
बच्चा – भगवान भरोसे…!!!
Joke-5
एक लड़की और एक लड़का बस स्टॉप पे खड़े थे.
लड़का- अच्छी लिपिस्टिक है
लड़की- थैंक्स
लड़का- बालियां भी अच्छी है
लड़की- थैंक्स
लड़का- नेकलेस भी बहुत प्यारा है
लड़की- थैंक्स भाईया जी
लड़का- कमाल है! फिर भी चुड़ैल लग रही हो
Joke-6
एक बुजुर्ग व्यक्ति बच्चे से-
बुजुर्ग- बेटा कैसे हो?
बच्चा- ठीक हूं
बुजुर्ग- पढ़ार्इ कैसी चल रही है?
बच्चा- बिल्कुल आपकी जिंदगी की तरह
बुजुर्ग –मतलब?
बच्चा- मतलब..भगवान भरोसे!!
Joke-7
पप्पू और उसकी गर्लफ्रेंड एक साथ सो रहे थे.
पप्पू उसे घूर-घूर कर देख रहा था.
पप्पू की गर्लफ्रेंड बहुत ही रोमांटिक मूड में थी
गर्लफ्रेंड पप्पू से- क्या इरादा है जानू?
पप्पू ने दो रैपट खींचकर मारे, “तूने मेरा कंबल क्यों ओढ़ रखा है”
Joke-8
शादी के अगले दिन सास अपनी बहु से…
सास- कहां जा रही हो बहु?
दुल्हन- नहाने मांजी
सास- ध्यान रहे ज्यादा पानी बर्बाद मत करना
दुल्हन(गुस्से से)- क्यों मांजी, स्विमिंग पूल बनवानी है क्या?
Joke-9
पब्लिक टॉयलेट में लिखा था
‘दुनिया चांद पर पहुंच गयी
और तू यहीं पर बैठा है’
पप्पू ने अपना दिमाग लगाया
और नीचे लिखा
‘चांद पर पानी नहीं था
इसलिए वापस आ गया’