मिथुन को छोटे पापा कहते थे सनी देओल, क्या है हेमा मालिनी-धर्मेंद्र से उनका रिश्ता, जानें सच
बीते कुछ दिनों से हिंदी सिनेमा के दिग्गज़ अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती लगातार चर्चाओं में हैं. बीते माह एक बार फिर से उन्होंने राजनीति की दुनिया में एकदम रखा है. मिथुन दा ने बीते दिनों कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के मंच पर भारतीय जनता पार्टी की सदस्सयता ली थी और उन्होंने कहा था कि वे बंगाल चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे.
साल 1976 में अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने वाले मिथुन चक्रवर्ती ने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. मिथुन को उनके फैंस प्यार से मिथुन दा या मिथुन दादा बुलाते हैं. फ़िल्मी सितारों के बीच अक्सर ख़ास बॉन्डिंग देखने को मिलती है और ऐसा ही मिथुन एवं देओल परिवार के बीच भी है.
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के साथ ही मिथुन चक्रवर्ती का उनके बच्चों से भी एक अच्छा रिश्ता है. मिथुन चक्रवर्ती धर्मेंद्र को अपना बड़ा भाई मानते हैं और हेमा मालिनी को वे भाभी कहते हैं. एक समय ऐसा भी था जब मिथुन को धर्मेंद्र के बड़े बेटे दिग्गज़ अभिनेता सनी देओल छोटे पापा कहा करते थे.
दरअसल, जब धर्मेंद्र को मिथुन ने अपना बड़ा भाई और हेमा को भाभी माना तो सनी देओल ने भी मिथुन दा को छोटे पापा कहना शुरू कर दिया. कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है. बता दें कि, आज तीनों ही दिग्गज़ अभिनेता और अभिनेत्री हेमा फ़िल्मी दुनिया से दूर है. मिथुन, सनी देओल, हेमा मालिनी राजनीति में सक्रिय है, तो वहीं धर्मेंद्र मुंबई के पास स्थित अपने फार्म हॉउस पर सुकून का जीवन व्यतीत करते हैं.
गौरतलब है कि, एक बार खुद मिथुन चक्रवर्ती ने धर्मेंद्र से खुद उनके सामने उन्हें अपना भाई बनाने का प्रस्ताव रखा था. दरअसल, मिथुन ने कहा था कि, उनका कोई भाई नहीं है और क्या वे उन्हें (धर्मेंद्र को) अपना बड़ा भाई मान सकते हैं. जवाब में धर्मेंद्र भी इस पर राजी हो गए.
मिथुन बता चुके हैं कि, वे बॉलीवुड में शुरुआती दिनों में धर्मेंद्र से बहुत प्रभावित थे. बता दें कि, दोनों दिग्गजों धर्मेंद्र जी और मिथुन दादा ने साथ में कई फिल्मों में काम किया. इस दौरान उनके बीच का रिश्ता काफी मजबूत होते चला गया. मिथुन अपने साक्षात्कार में बता चुके हैं कि, कई बार शूटिंग खत्म होने के बाद वे धर्मेंद्र के घर पहुंच जाया करते थे और फिर वे धर्मेंद्र के घर पर ही खाना भी खाया करते थे. बता दें कि, धर्मेंद्र और मिथुन ने साथ में त्रिनेत्र, रखवाले, गुलामी, लोहा, सुल्तान, वतन के रखवाले, बाजी और इलाका जैसी फिल्मों में काम किया है.