Bollywood

शादी करने के बाद भी जीवन में बच्चे नहीं चाहती थी अरुणा ईरानी, खुद किया इस बात का खुलासा

बॉलीवुड में हमें आए दिन नए चेहरे देखने को मिलते है. इन दिनों हर फिल्म के साथ कोई नया चेहरा लॉन्च हो रहा है. दर्शकों को हर फिल्म में कोई नई अभिनेत्री या किसी पुराने अभिनेता और अभनेत्री की बेटी देखने को मिल जाती है. लेकिन ऐसा पुराने समय में नहीं था. बॉलीवुड में एक समय ऐसा भी था जब एक ही अभिनेत्री या अभिनेता हिट होने के बाद कई सारी फिल्मों में नज़र आ जाते थे.

आज हम एक ऐसी ही अभिनेत्री के बारे में बात करने वाले है. अभिनेत्री अरुणा ईरानी अपन दौर की सबसे बड़ी अभिनेत्रियों में से एक थी. उनकी खूबसूरती से लेकर उनकी एक्टिंग और अदाओं के लाखों दीवाने हुआ करते थे. अरुणा ईरानी ने बॉलीवुड की फिल्मों में ज्यातादर नेगेटिव किरदार ही अदा किये है. नेगेटिव किरदार निभाने के बाद भी वह अपनी छाप छोड़ने में हीरो से कई आगे रहती थी.

भारतीय फिल्मों में हीरो से ज्यादा विलेन की भूमिका ज्यादा अहम् होती है. क्योंकि जब तक फिल्म में विलेन नहीं होगा. हीरो के पास करने के लिए ज्यादा कुछ होगा ही नहीं. वहीं बात जब खलनायिकों की जाए तो अरुणा ईरानी अपने समय की सबसे बेहतरीन नेगेटिव किरदार निभाने वाली अदाकारों में से एक थी. उनके किरदार लोगो के दिमाग में रच बस जाते थे.

अभिनेत्री अरुणा ईरानी का जन्म 18 अगस्त 1946 को मुंबई में हुआ था. अरुणा ईरानी के उनके बाद आठ छोटे भाई बहन भी है. इस नेगेटिव इमेज वाली अभिनेत्री ने छठी क्लास के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी क्योंकि उनके परिवार के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो इतने सारे बच्चों को पढ़ा सकें. अरुणा ईरानी ने अभूत ही छोटी सी उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया था.

फिल्म गंगा जमना (1961) से उन्होंने 15 साल की उम्र में बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने हिंदी, मराठी और गुजराती को मिलाकर तक़रीबन 500 फिल्मों में काम किया जिसमें, आया सावन झूम के, औलाद, हमजोली, अनपढ़, उपकार, देवी, नया जमाना, रॉकी, फकीरा, फर्ज, बॉबी, सरगम, लव स्टोरी और बेटा जैसी तमाम फिल्में शामिल हैं. ‘पेट प्यार और पाप’ 1984 में आई इस फिल्म के लिए अरुणा ईरानी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस फिल्मफेयर का अवॉर्ड भी मिला.

इसी बीच अरुणा ईरानी का नाम एक्टर- डायरेक्टर महमूद के साथ जोड़ा जाता था. दोनों की शादी की खबरे चल रही थी. लेकिन दोनों ने इस बात को स्वीकार नई किया. अरुणा ईरानी ने 40 साल की उम्र तक शादी के बारे में नहीं सोचा था. लेकिन साल 1990 में उन्होंने कुक्कू कोहली से शादी कर ली. कुक्कू कोहली पहले से ही शादीशुदा थे. इतना ही नहीं उनके बच्चे भी थे. इसी वजह से उन्होंने शादी के समय फैसला किया कि उनके कभी अपने बच्चे नहीं होंगे.

अरुणा ईरानी ने बताया था कि उन्होंने डॉक्टर से इस बारे में बात की थी. चूकी उनकी उम्र 40 वर्ष थी इसलिए डॉक्टर ने उनेह कहा कि उनके और बच्चों के बीच जनरेशन गेप ज्यादा हो जाएगा. इसलिए उन्होंने डॉक्टर के फैसले के साथ आगे बढ़ना सही समझा. नहीं तो बच्चे का फैसला मुझे और मेरे बच्चे हम दोनों को घुटन महसूस कराता.

Back to top button