मजेदार जोक्स: पति जैसे ही ऑफिस से घर आया पत्नी ने पूछा कैसे हो मेरी जान पति ने तुरंत अपनी…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
एक औरत अपने नौकर से :
जब तुम मेरे कमरे में आओ तो
पहले दरवाजा खटखटाया करो…
पता नहीं मैं किस हालत मैं बैठी होऊ….
नौकर : इसकी कोई आवश्यकता नहीं है मैडम जी…
क्योकिं मई जब भी अन्दर आता हूँ
तो पहले दरवाजे के छेद से देख लेता हूँ…
Joke-2
Joke-3
दो आलसी कम्बल ओढ़ कर सो रहे थे
तभी एक चोर आया और कम्बल ले कर भाग गया
पहला आलसी परे-परे बोला पकड़ो-पकड़ो
दूसरा आलसी : रहने दे जब तकिया लेने आएगा
तब पकड़ लेंगे.
Joke-4
पत्नी : अजी सुनते हो…
हमारी शादी कराने वाले पंडित जी का देहांत हो गया !
पति : एक न एक दिन तो उसे उसके कर्मों का फल मिलना ही था !!
Joke-5
Joke-6
Teacher : पढाई कर लो वरना
तुम्हे कोई नौकरी नहीं देगा….
Student : पढाई वो करते है…
जिन्हें नौकरी चाहिए हम तो नौकरी देंगे
Joke-7
एक लड़की को 5 करोड़ कि लाटरी निकली
कम्पनी ने सोचा अचानक बताया तो लड़की
ख़ुशी से मर सकती है …
कंपनी ने एक बूढ़े बाबा को ये काम दिया
कि लड़की को ऐसे बताओ कि वो ख़ुशी से
मर न जाये !
बूढ़े बाबा ने जा कर उस लड़की से कहा ….
सोचो अगर तुम्हे 5 करोड़ का इनाम
निकले तो तुम क्या करोगी ?
लड़की बोली……
बाबा मैं…
मैं आप से शादी कर लुंगी और जिन्दगी भर आपको
प्यार करुँगी और यही नहीं आधा इनाम भी
आपको दे दूंगी !!
साला बाबा ही ख़ुशी से मर गया …
Joke-8
Joke-9
pappu बैंक में पैसे जमा करवाने गया
कैशियर : आपके सभी नोट नकली है.
pappu : तुम्हे क्या फर्क पड़ता है
जमा तो मेरे अकाउंट में हो रहा है न !!
Joke-10
फेसबुक और वाट्सऐप का भूत लोगों
पर इस कदर सवार है कि
एक लड़की मरने के बाद जब ऊपर गयी तो
यमराज- बेटी बता कहाँ जाएगी
नरक में या स्वर्ग में
लड़की- धरती से बस मेरा मोबाइल
और चार्जर मंगा दो
मैं तो कहीं भी रह लूंगी..
यमराज बेहोश
Joke-11
जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..