बॉलीवुड के पास नहीं है खुद का कंटेंट, विदेशी फिल्मों की स्क्रिप्ट चोरी कर बनाई गई ये बड़ी फिल्मे
भारत में सिनेमा के लाखों दीवाने है. हर कोई सिनेमा जाना पसंद करता है. सभी को फिल्में देखना का बड़ा शौक है. हमारे यहाँ भारत में कई तरह की फिल्में बनाई जाती है. संस्कृति पर, एक्शन पर और रोमांस पर. आप जब इन्हे देखतें होंगे तो खो जाते होंगे. लेकिन क्या आपको पता है आपकी ये पसंदिता फिल्में कॉपी की गई है. आज हम आपके सामने उनकी लिस्ट लेकर आए है.
बर्फी – लवर्स कॉन्सर्ट
बर्फी फिल्म को 2012 में लॉन्च किया गया था. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और रणबीर कपूर मुख्य किरदार में थे. दोनों की ही खूब तारीफे हुई थी. इस फिल्म के किए सीन फ़िल्म ‘लवर्स कॉन्सर्ट’, हॉलीवुड फिल्म ‘द एडवेंचरर’, ‘बैनी एंड जून’ जैसी कई फल्मों से काफी प्रेरित थे.
मर्डर 2 – चेज़र
फ़िल्म ‘मर्डर 2’ इसमें इमरान हाश्मी ने गजब की अदाकारी की थी. क्रिटिक्स और जनता ने फिल्म की दिल खोलकर तारीफे की. लेकिन मोहित सूरी की तारीफ़ का श्रेय 2008 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘द चेज़र’ को जाता है. जिसकी स्टोरीलाइन को मोहित सूरी ने अपनी इस फिल्म में चिपका दिया था. ‘द चेज़र’ ने साउथ कोरियन सिनेमा इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था.
रॉक ऑन – द हैप्पी लाइफ़
2008 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म को काफी पसंद किया गया था. इसका म्यूजिक भी काफी हिट रहा था. इस फिल्म में फरहान अख्तर मुख्य रोल में थे. इस म्यूज़िक बैंड की कहानी को क्रिटिक्स ने खूब सराहा. आपको बता दें कि इस फ़िल्म का कांसेप्ट 2007 में रिलीज़ हुई कोरियन फ़िल्म ‘द हैपी लाइफ’ से कहीं हद तक मेल खाता था. ‘रॉक ऑन’ हूबहू कॉपी नहीं थी. लेकिन ये उसी फिल्म की तरह लगती है.
रॉकी हैंडसम- द मैन फ्रॉम नो वेयर
जॉन अब्राहम स्टारर ‘रॉकी हैंडसम’ इस फिल्म की खूब तारीफ़ हुई थी खासकर इसमें फिल्माए गए फाइट सीन्स की. इस फिल्म के फाइट सींन की कोरियोग्राफी बहुत ही शानदार थी. जॉन अब्राहम की ये फ़िल्म आधिकारिक एडाप्टेशन है. इसे 2010 में रिलीज़ हुई कोरियन फ़िल्म ‘द मैन फ्रॉम नोवेयर’ से लिया गया था.
आवारापन – आ बिटर स्वीट लाइफ
2007 में रिलीज़ हुई ‘आवारापन’ फिल्म को ‘आवारापन’ 2005 में रिलीज़ हुई कोरियन फ़िल्म ‘अ बिटर स्वीट लाइफ’ की कॉपी थी. लेकिन मोहित सूरी ने हमेशा इस बात से इंकार किया.
एक विलन – आय सॉ द डेविल
2014 में रिलीज़ हुई ‘एक विलन’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख ने कहर ढा दिया था. ‘एक विलन’ भी 2010 में रिलीज़ हुई कोरियन फ़िल्म ‘आय सॉ द डेविल’ की कॉपी थी. इसे भी मोहित सूरी ने ही टीपा था.
जज़्बा – सेविन डेज़
ऐश्वर्या राय की कमबैक फ़िल्म जज़्बा 2015 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में ऐश्वर्या के साथ इरफ़ान थे. ऐश की ये फिल्म 2007 में रिलीज़ हुई साउथ कोरियन फ़िल्म ‘सेवन डेज़’ जैसी ही बनी हुई थी. संजय गुप्ता ने इसे राइट्स खरीद कर बनाया था.
भारत – ओड टू माय फादर
सलमान की एक और फेल फिल्म. ये फ़िल्म भी 2014 में रिलीज़ हुई साउथ कोरियन फ़िल्म ‘ओड टू माय फादर’ पर आधारित थी.
प्रेम रत्न धन पायो – मैस्क्रेड
सूरज बडजात्या संस्कारी फिल्म बनाने वाले इनकी फिल्म प्रेम रत्न धन पायो भी कॉपी थी. 2012 में रिलीज़ हुई कोरियन फ़िल्म ‘मास्क्रेड’ से सलमान की इस फिल्म का कांसेप्ट उठाया गया था.