1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर वालों को भी लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन, सरकार ने लिया बड़ा फैसला
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए, 45 साल से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण करने का निर्णय लिया है। सरकार की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया है कि अब 45 साल से ऊपर के लोग कोरोना टीकाकरण के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं। एक अप्रैल से 45 साल से ऊपर वाले सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर के व्यक्ति जिन्हें कोई बीमारी है या नहीं है। सबको कोरोना वैक्सीन की डोज दी जाएगी। वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में ये फैसला लिया गया है।
It has been decided that from 1st April, the vaccine will open for everybody above 45 years of age. We request that all eligible should immediately register and get vaccinated: Union Minister Prakash Javadekar #COVID19 pic.twitter.com/RWoTORzYnW
— ANI (@ANI) March 23, 2021
जावड़ेकर ने बताया कि अब तक 4.85 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। इनमें 80 लाख लोगों को टीके की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 32.54 लाख डोज लगाई गई हैं। 60 वर्ष से अधिक आयु के 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। वैक्सीन देने का काम तेजी से किया जा रहा है। वहीं मंगलवार को इन्होंने कहा कि था कि कोरोना वैक्सीन की पहली डोज के बाद दूसरी डोज 4 से 6 सप्ताह में ही लेनी चाहिए। लेकिन अब वैज्ञानिकों ने पाया है कि कोविशील्ड वैक्सीन का दूसरा डोज 4 से 8 सप्ताह के दौरान लेना ठीक है।
गौरतलब है कि एक मार्च से 60 साल और 45 साल से ऊपर के बीमार लोगों को ही वैक्सीन दी जा रही थी। इस बीच देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए अब सरकार ने 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन देने का फैसला किया है। दरअसल फरवरी महीने के बाद से देश में कोरोना के नए मामलों ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है और दो दिनों से 40 हजार से अधिक कोरोना के केस सामने आ रहे हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार की ओर से ये महत्व पूर्ण फैसला लिया गया है। इस समय महाराष्ट्र, पंजाब और केरल राज्य से सबसे अधिक केस सामने आ रहे हैं।