मजेदार जोक्स: पुलिस चोर से- तुम एक ही दुकान में तीन बार चोरी करने क्यों गए, चोर ने जो जवाब दिया
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
घर में पत्नी से साथ झगड़ा होने के बाद….!
पति ने गुस्से में पंखे से रस्सी का फंदा लटकाया और….
स्टूल पर चढ़कर उसे गले में डालनें के लिए तैयार हो गया….!
तभी उसकी पत्नी बोली-
जो कुछ करना है, जल्दी करो….!
पति ने कहा- तुम मुझे शांति से मरने भी नहीं दोगी…..?
पत्नी बोली- मुझे अभी स्टूल की जरूरत है..!!
Joke-2
Joke-3
एक शराबी सड़क के किनारे बहुत ज्यादा पीने के कारण…..
लगभग बेसुध सा पड़ा हुआ था….!
पप्पू ने उसके पास आकर पूछा-
आखिर इतनी ज्यादा पीने की क्या जरूरत थी…..?
शराबी- मजबूरी थी……!
पीने के अलावा और कोई चारा ही नहीं था……!
पप्पू- आखिर ऐसी क्या मजबूरी हो गई थी…..?
शराबी- बोतल का ढक्कन गुम हो गया था……!!
Joke-4
पप्पू ने चिड़ियाघर में नौकरी कर ली
उसने शेर के पिंजरे को ताला नहीं लगाया
अफसर- पप्पू तुमने शेर के पिंजरे को ताला क्यों नहीं लगाया?
पप्पू- क्या जरूरत है! इतने खतरनाक जानवर को कौन चुराएगा?
पप्पू को पहले दिन ही निकाल दिया गया
Joke-5
Joke-6
पप्पू पुलिस स्टेशन जा कर बोला-
मुझे फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही है….!
इंस्पेक्टर- कौन दे रहा है….?
पप्पू- बिजली वाले…. कहते हैं…..
बिल नहीं भरा तो काट देंगे…….!!
Joke-7
एक व्यक्ति हेलीकॉप्टर उड़ाना सीख रहा था..!
पांच सौ फुट की ऊंचाई पर…..
उड़ते-उड़ते अचानक…..
हेलीकॉप्टर नीचे आ गिरा…….!
प्रशिक्षक ने पूछा- क्या हुआ..?
जवाब मिला- कुछ नहीं…..
ऊपर जाकर मुझे ठंड लगने लगी….
सो मैंने पंखे बंद कर दिए थे..!!
Joke-8
Joke-9
जीजा ने अपनी साली से पूछा-
अच्छा साली साहिबा, यह बताओ कि….
तुम्हारे शहर में सबसे ज्यादा मशहूर चीज कौन सी है…?
साली ने बोला- जीजा जी, जो सबसे ज्यादा मशहूर थी….
उसे तो आप शादी करके ले गए..!!
Joke-10
इमरान हाशमी एक कॉस्मेटिक की शॉप पर गया…!
और दुकानदार से बोला-
भैया, एक लिपस्टिक देना…!
दुकानदार- साहब कौन सा कलर दूं..?
इमरान हाशमी- यार कलर को गोली मार…..बस टेस्ट अच्छा…
होना चाहिए..!!
Joke-11
जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..