11 मार्च को है महाशिवरात्रि का पर्व, राशि अनुसार शिवलिंग पर चढ़ा दें ये चीजें, खुल जाएगा भाग्य
महाशिवरात्रि का पर्व 11 मार्च को आ रहा है। इस दिन शिव जी की पूजा करने की परंपरा है। माना जाता है कि सच्चे मन से इस दिन शिव भगवान की पूजा करने से मन चाही चीज मिल जाती है और घर में सुख-समृद्धि बनीं रहती है। इस बार महाशिवरात्रि पर कई सारे विशेष योग भी बन रहे हैं। जिसके चलते ये महाशिवरात्रि खास होने वाली हैं। ऐसे में आप अपनी राशि के अनुसार भोलेनाथ को उनकी पसंदीदा चीजें अर्पित कर दें। ये चीजें अर्पित करने से शिव जी की कृपा आप पर बन जाएगी और आपके जीवन के सभी दूख दूर हो जाएंगे। तो आइए जानते हैं कि किस राशि के लोगों को कौन सी चीज भोलेनाथ को अर्पित करनी चाहिए।
राशि अनुसार शिवलिंग पर अर्पित करें ये चीजें
मेष राशि
मेष राशि के लोग शिवरात्रि के दिन कच्चा दूध और दही शिवलिंग को अर्पित करें। सबसे पहले आप शिवलिंग पर जल अर्पित करें। उसके बाद उनपर दही चढ़ाएं और इससे स्नान कराएं। फिर दूध अर्पित कर दें। अब फिर से जल शिवलिंग पर चढ़ाएं और अच्छे से शिवलिंग को साफ कर दें। कर्पूर जलाकर आरती करें।
वृषभ राशि
इस राशि के लोग शिवलिंग का अभिषेक गन्ने के रस से करें। सबसे पहले शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाएं, उसके बाद उनपर जल अर्पित करें। फिर शिवजी को मोगरे का इत्र अर्पित करें। भोग लगाएं और आरती करें।
मिथुन राशि
मिथुन राशि वाले लोग शिवरात्रि पर स्फटिक के शिवलिंग की पूजा करें। पूजा करते हुए इत्र वाली चीज जैसे लाल गुलाल, कुमकुम, चंदन इन्हें अर्पित करें। देसी घी का दीपक जलाकर भोग लगाएं और पूजा करें।
कर्क राशि
इस राशि के लोग शिवरात्रि पर अष्टगंध और चंदन से शिवलिंग का अभिषेक करें। दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएं और पूजा पूरी होने के बाद ये मिठाई लोगों में बांट दें।
सिंह राशि
सिंह राशि के लोग इस दिन शिवलिंग की पूजा करते हुए उन्हें शक्कर अर्पित करें और फलों के रस में अभिषेक करें। फिर जल अर्पित करें और फूल चढ़ा दें। दीपक जालकर इनके मंत्रों का जाप करें।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातक शिव की पूजा करते हुए उन्हें बेर, धतूरा, भांग, आंकड़े के फूल चढ़ाएं। बिल्व पत्र पर भोग रखें और शिवलिंग को अर्पित करें। कर्पूर जालकर पूजा करें।
तुला राशि
इस राशि के जातक जल के अंदर चावल और फूल डाल लें। फिर इस जल को शिवलिंग पर अर्पित कर दें। उसके बाद बिल्व पत्र, मोगरा, गुलाब, चावल, चंदन समर्पित करें और शिव की आरती करें।
वृश्चिक राशि
शिवलिंग का दूध, शहद, घी से स्नान करें उसके बाद शुद्ध जल शिवलिंग को अर्पित करें। पास में दीपक जला दें और इनसे जुड़े मंत्रों का जाप करें। ये उपाय करने से मनचाही चीज आपको मिल जाएगी और भाग्य खुल जाएगा।
धनु राशि
धनु राशि के लोग शिवलिंग पर चावल अर्पित करें। हालांकि इस बात का ध्यान रखें की शिवलिंग पर अर्पित करने वाले चावल एकदम साफ हों और टूटे हुए न हों। चावल चढ़ाने के बाद शिवलिंग पर आप जल अर्पित करें और पास में कूर्पूर जलाकर पूजा करें।
मकर राशि
मकर राशि के लोग इस दिन गेंहू से शिवलिंग को ढंककर विधिवत पूजा करें। उसके बाद इस गेंहू का दान किसी गरीब को कर दें। ये उपाय करने से सारी परेशानियां खत्म हो जाएंगी और रोके हुए सारे काम पूरे हो जाएंगे।
कुंभ राशि
इस राशि के जातक शिवलिंग पर जल अर्पित करें। उसके बाद उन्हें सफेद-काले तिलों को मिलाकर चढ़ाएँ। फिर शिवलिंग पर फल और फूल रख दें। अब एक दीपक पास में जाकर, पूजा करें। पूजा करते हुए शिवलिंग के मंत्रों का जाप करें। हो सके तो ऊँ नम: शिवाय का 101 बार जाप करें। जाप पूरा होने के बाद आरती करें।
मीन राशि
मीन राशि के जातक 21 बिल्व पत्र चढ़ाएं शिवलिंग पर अर्पित करें। फिर ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जाप करें। जाप करते हुए शिवलिंग पर चावल अर्पित करें। जाप पूजा होने के बाद आरती करें और लोगों में प्रसाद बांट दें।
याद रखें की आप सुबह के समय ही शिवलिंग की पूजा करें और राशि अनुसार बताई गई चीजें अर्पित करें।