महाशिवरात्रि के दिन शिव बरसायेंगे कृपा बस जल्द से जल्द घर लें आए ये 5 चीजें, फिर देखें कमाल
हिन्दुओं के सबसे बड़े त्यौहार में से एक महा शिवरात्रि नज़दीक आ रहा हैं. मंदिरों में अभी से इसके लिए साज़ सज्जा की जा चुकी हैं. इसके साथ ही शिव भक्तों को भी इस त्यौहार का बेसब्री से इंतज़ार हैं. शिवरात्रि हमेशा फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती हैं. इस बार ये त्यौहार 11 मार्च को आ रहा हैं. शास्त्रों और ग्रंथों के मुताबिक इस दिन भगवान् शिव लिंग रूप में प्रकट हुए थे. पंडितों और शास्त्रों के जानकर के मुताबिक इस दिन अगर घर में कुछ विशेष चीजें ले जाये तो मनुष्य की गरीबी ख़त्म हो सकती हैं.
रत्नों से निर्मित शिवलिंग : महाशिवरात्रि पर ग्रहों से संबंधित अच्छे व शुभ फल पाने के लिए अपनी राशि के मुताबिक रत्न से निर्मित शिवलिंग घर लेकर आएं और रोज उसकी पूजा करें. इससे आपकी परेशानियां जल्द ही ख़त्म हो सकती हैं.
महामृत्युंजय यंत्र : माना जाता हैं कि जिस घर में महामृत्युंजय यंत्र की पूजा रोज की जाती है, वहां किसी तरह की परेशानियां नहीं आती हैं. शास्त्रों के मुताबिक महाशिवरात्रि पर अगर महामृत्युजंय यंत्र लाकर अपने पूजा स्थान पर स्थापित कर रोज उसकी पूजा की जाए तो घर में सुख-समृद्धि हमेशा बनी रहती है. मान्यता है कि इस दिन महामृत्युंजय मंत्र का जप करने से विशेष फल की प्राप्ति होती हैं.
पारद शिवलिंग : पारद शिवलिंग की पूजा अगर घर में डेली की जाए तो सभी प्रकार के दोष से मुक्ति मिलती हैं. जिनमे कालसर्प दोष, वास्तु दोष, पितृ दोष आदि अपने आप ही समाप्त हो जाते हैं. पारद शिवलिंग को महाशिवरात्रि पर घर के पूजा स्थान पर ही स्थापित करें तो ही फल प्राप्त होगा.
बिल्व पत्र : महाशिवरात्रि पर बिल्व पत्र जो शिव जी को विशेष रूप से चढ़ाई जाती हैं. उसके तीनों पत्तें पूरे हो, घर लेकर आएं और उसे गंगा जल के धोकर उस पर केसर से ऊं लिखें और शिवजी को अर्पण करे. पूजा करने के बाद में इसे अपने धन स्थान पर स्थापित कर दें. इससे आपको धन संबंधी परेशानियां कभी नहीं होंगी.
एक मुखी रुद्राक्ष : शिवपुराण की माने तो 1 मुखी रुद्राक्ष साक्षात भगवान शिव का ही रूप होता है. अगर आप इसे अपने गले में धारण करते हैं तो आपकी हर इच्छा पूरी होती हैं. इसके साथ ही अगर आप इस रुद्राक्ष की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा करके इसे अपनी तिजोरी में रखते है तो आपको धन से संबंधित परेशानी कभी नहीं होती हैं.
पूजा का शुभ मुहूर्त : महाशिवरात्रि त्रयोदशी तिथि- 11 मार्च 2021 (गुरुवार), चतुर्दशी तिथि प्रारंभ– 11 मार्च, दोपहर 2 बजकर 39 मिनट पर शुरू होगी, चतुर्दशी तिथि समाप्त– 12 मार्च, दोपहर 12 बजकर 23 मिनट पर.