अमृता सिंह को लेकर छलका बेटी सारा अली खान का दर्द, कहा- मां ने बहुत कुछ सहा है और पापा ने ..
दिग्गज़ अभिनेत्री अमृता सिंह और अभिनेता सैफ अली खान का रिश्ता करीब 17 साल पहले ख़त्म हो चुका था, हालांकि आज भी दोनों के बीच के रिश्ते की बातें होती रहती है. 13 साल तक साथ रहने के बाद कपल साल 2004 में तलाक लेकर अलग हो गया था. सैफ ने तो साल 2012 में करीना कपूर खान से शादी कर ली थी, लेकिन अमृता ने दूसरी शादी नहीं की और वे अब भी सिंगल मदर बनी हुई है. अब अपनी मां को लेकर अभिनेत्री सारा अली खान ने कहा है कि, मेरी मां ने काफी कुछ सहन किया है.
अपने हालिया साक्षात्कार में सारा अली खान ने कहा है कि उनके मुकाबले उनकी मां ने अपनी जिंदगी में काफी कुछ सहा है. सारा आगे कहती है कि, हालांकि इन सबके बावजूद मां तारीफ़ के काबिल है जो इतना सब होने के बावजूद अपना सर उठाकर चलती है. सारा अपनी मां अमृता से भावनात्मक रूप से मजबूती से जुड़ी हुई है.
हाल ही में सारा अली खान ने आईएनएस को एक इंटरव्यू दिया है. अपने इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि, एक बेटी को अपनी मां से बहुत कुछ सीखने को मिलता है. सारा के मुताबिक़, कभी-कभी वे जब निराश महसूस करती है तो ऐसे समय में उनकी मां उनके लिए हिम्मत बन जाती हैं. मेरी मां ने जिस तरह से अपना जीवन जिया है, उससे मुझे भी सकारात्मकता मिलती है. सारा मां को लेकर कहती है कि, जब भी माँ के साथ रहती हूं तो मुझे उनसे सकारात्मकता आती रहती है.
बता दें कि, 90 के दशक की शुरुआत के दौरान सैफ अली खान और अमृता सिंह के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थी. दोनों की उम्र में काफी अंतर था, इसके बावजूद दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था. अमृता सिंह, सैफ से 12 साल बड़ी थी. इन सभी चीजों को पीछे छोड़ते हुए दोनों ने साल 1991 में शादी कर ली थी. हालांकि यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल सका. साल 2004 में दोनों ने अपना रिश्ता ख़त्म कर लिया था. 13 सालों के बाद कपल ने तलाक ले लिया था. सैफ और अमृता के दो बच्चे बेटी सारा अली खान के साथ ही बेटा इब्राहिम भी है.
सैफ से अलग होने के बाद से अब तक अमृता सिंह अकेले ही अपना जीवन व्यतीत कर रही हैं. अक्सर वे अपने बच्चन के साथ देखने को मिलती रहती है. सारा की अपनी मां के साथ एक ख़ास बॉन्डिंग है और वे अपनी मां के बेहद करीब भी है.
सारा अली खान के वर्कफ़्रंट की बात की जाए तो दिसंबर 2020 में उनकी फिल्म कुली नंबर 1 आई थी जो कि बुरी तरह पिट गई थी. डेविड धवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सारा और वरुण धवन की अहम भूमिका थी. फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई थी. वहीं हाल ही में उन्होंने दिग्गज़ अभिनेता अक्षय कुमार और दक्षिण भारतीय फिल्मों के स्टार धनुष के साथ सारा ने अपनी आगामी फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग पूरी की है. यह फिल्म अगस्त 2021 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
वहीं अमृता सिंह की बात करें तो वे अपने जमाने में कई शानदार फिल्मों में काम कर चुकी है. उनकी गिनती 80 के दशक की बड़ी अभिनेत्रियों में होती है. तेज़ाब, मर्द, आइना, बटवारा, नाम जैसी शानदार फिल्मों में उन्होंने काम किया है. वे बीते लंबे समय से फ़िल्मी पर्दे से दूर बनी हुई है.