तमिलनाडु की राजनीति में आया नया मोड़, VK शशिकला ने किया राजनीति छोड़ने का एलान
तमिलनाडु (Tamil Nadu) में हालिया कुछ दिनों में चुनाव होने वाले है. इन चुनवों में वीके शशिकला VK Sasikala) को एक बड़ा टर्निंग पॉइंट माना जा रहा था. वह कुछ दिनों पहले ही जेल से छूट कर आई है. अब पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय जे.जयललिता (J. Jayalalitha) की करीबी और अन्नाद्रमुक (AIADMK) से बर्खास्त नेता शशिकला ने राजनीति से संन्यास लेने का एलान कर दिया है.
इसके साथ ही उन्होंने अपना एक बयान जारी करते हुए कहा कि वह सार्वजनिक जीवन छोड़ रही हैं. इसके साथ ही शशिकला ने एआईएडीएमके (AIADMK) कैडर को एकजुट होने और आने वाले विधानसभा चुनावों में डीएमके (DMK) को हराने के लिए अपील की है. उन्होंने कहा कि जयललिता मेरी बहन जैसी थी, मैं उनके जाने के बाद से ही सदमे में चली गई थी लेकिन अब उससे बाहर आने की कोशिश कर रही हूं. मुझे कभी सत्ता का मोह नहीं रहा है.
आपको बता दें कि वीके शशिकला भ्रष्टाचार के मामले में चार साल की सजा पूरी करने के बाद 27 जनवरी को जेल से रिहा हुईं थीं. जेल से आने के बाद उन्होंने चेन्नई (Chennai) पहुंचने पर उन्होंने पहला बयान ये दिया था कि जल्द ही आप लोगों से मुलाकात करने का मौका मिलेगा. शशिकला ने यह भी कहा, ‘मैनें कभी सत्ता या पद पाने की कामना नहीं की. मैं हमेशा तमिलनाडु के लोगों और अम्मा की आभारी रहूंगी. मैं भगवान से प्रार्थना करूंगी कि तमिलनाडु में जयललिता का शासन चलता रहा.
तमिलनाडु का चुनावी सफर
गौरतलब है कि इस बार तमिलनाडु में सिर्फ एक ही चरण में चुनाव होने वाले है. यहाँ विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 24 मई 2021 को खत्म होने वाला है. चुनावी गणित से देखें तो तमिलनाडु में विधानसभा की कुल 234 सीटे हैं. जिसमे इस वक़्त ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) के पास 136 सीटें हैं. वहीं प्रमुख विपक्षी पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के पास 89 सीटें हैं. इन प्रमुख क्षेत्रीय पार्टी के अलावा इंडियन मुस्लिम लीग के पास पांच सीट ओर कांग्रेस के पास सात सीटे है. चुनाव के बाद राज्य में वोटों की गिनती 2 मई को होने वाली है.
बता दें कि जेल से आने के बाद अन्नाद्रमुक शशिकला से बचती नज़र आई है. अन्नाद्रमुक ने इस बारे में कह कि शशिकला का पार्टी से कोई लेना देना नहीं है. शशिकला का जन्म वर्ष 1957 में चेन्नई से 330 किलोमीटर दूर तंजौर जिले के थिरुथुरईपूंडी में हुआ था. लगभग 30 साल तक शशिकला तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की खास सहयोगी बनकर रही. कहा जाता है कि इसी दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति में इज़ाफ़ा किया था.
Tamil Nadu: In a statement, VK Sasikala says she is quitting public life; asks the AIADMK cadre to stand united and ensure DMK is defeated in forthcoming Assemlby elections.
(file photo) pic.twitter.com/qEXfWLkXhq
— ANI (@ANI) March 3, 2021
वीके शशिकला अपने करियर के शुरुआत में मुख्यमंत्री जयललिता के प्रोग्राम्स में फोटोग्राफी का काम करती थी और यहीं से जयललिता की एकदम करीबी बन गई. शशिकला तमिलनाडु में चिनम्मा (मौसी ) के नाम से जानी जाती है. वहीं पूर्व सीएम जयललिता को यहाँ अम्मा के नाम से जाना जाता था. सक्रिय राजनीति में शशिकला का प्रवेश 31 दिसंबर 2016 से हुआ था. अम्मा के निधन के बाद शशिकला वर्ष 2016 में एआईडीएमके की महासचिव निर्वाचित की गई थी.