रिश्ते में लता मंगेशकर की पोती है टाइगर श्रॉफ की गर्ल फ्रेंड, अमिताभ के साथ भी कर चुकी है काम
बॉलीवुड की जानी-मानी और ख़ूबसूरत अभिनेत्री श्रद्धा कपूर आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही है. 3 मार्च 1987 को मुंबई में जन्मीं श्रद्धा कपूर बीते 10 सालों से फ़िल्म इंडस्ट्री से एक अभिनेत्री के रूप में जुडी हुई है. वे दिग्गज़ अभिनेता शक्ति कपूर की बेटी हैं. लेकिन वे अपनी पहचान खुद बनाने में कामयाब रही है. आइए आज श्रद्धा के 34वें जन्मदिन के अवसर पर आपको उनसे जुड़ी कुछ ख़ास बातों से अवगत कराते हैं…
आपको यह जानकारी बड़ा अचंभा लग सकता है कि श्रद्धा को फेसबुक के जरिए एक बड़ी फिल्म का ऑफर दिया गया था. श्रद्धा इस संबंध में खुद अपने साक्षात्कार में ख़ुलासा कर चुकी है कि, ”एक दिन फिल्म मेकर अंबिका हिंदुजा ने मेरी कई तस्वीरें फेसबुक पर देखीं और मुझसे कॉन्टैक्ट किया.” बता दें कि, श्रद्धा के फ़िल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘तीन पत्ती’ (साल 2010) से हुई थी. ख़ास बात यह है कि, अपनी पहली ही फ़िल्म में श्रद्धा को महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का अवसर प्राप्त हुआ था. लेकिन फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी.
सलमान खान की फिल्म ठुकराई…
साल 2010 में श्रद्धा ने करीब 23 साल की उम्र में हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में अपने कदम रखे थे, लेकिन जब वे महज 16 साल की थी तब ही उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने लगे थे. 16 साल की उम्र के दौरान श्रद्धा को अभिनेता सलमान खान के साथ काम करने के लिए एक फ़िल्म का ऑफर दिया गया था, लेकिन श्रद्धा ने सलमान की फ़िल्म को ठुकरा दिया था.
श्रद्धा कपूर का फ़िल्मी करियर…
साल 2010 में फ़िल्म तीन पत्ती से बॉलीवुड में फ्लॉप शुरुआत करने वाली श्रद्धा की अगली फ़िल्म भी फ्लॉप रही. अपनी अगली फ़िल्म ‘लव का द एंड’ में एक्ट्रेस ने कॉलेज स्टूडेंट का किरदार अदा किया था. श्रद्धा को बड़ी पहचान साल 2013 में आई फ़िल्म ‘आशिकी 2’ से मिली थी. इस फ़िल्म में श्रद्धा के साथ अहम रोल में अभिनेता आदित्य रॉय कपूर थे. 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई आकर फ़िल्म सुपरहिट साबित रही थी.
अपने 10 साल के फ़िल्मी करियर में अब तक श्रद्धा आशिकी 2 सहित एक विलेन, हैदर, एबीसीडी 2, बागी, बागी 3, हाफ गर्ल फ्रेंड और स्त्री, साहो जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
रिश्ते में लगती है लता मंगेशकर की पोती…
इस बात से बहुत कम ही लोग परिचित है कि, श्रद्धा कपूर रिश्ते में दिग्गज़ गायिका लता मंगेशकर की पोती लगती हैं. दरअसल, शक्ति कपूर के पिता लता मंगेशकर के कजिन थे. इस हिसाब से श्रद्धा कपूर और लता मंगेशकर के बीच दादी-पोती का रिश्ता है. आपको बता दें कि, श्रद्धा एक गायिका भी है. वे फिल्म एक विलेन का सुपरहिट गाना तेरी गलियां गा चुकी है. लता जी से ही उन्होंने संगीत के टिप्स लिए हैं. श्रद्धा कपूर स्वर कोकिला लता मंगेशकर के साथ एक स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग साझा करती हुई देखी जाती है.
वर्कफ़्रंट की बात की जाए तो श्रद्धा कपूर के पास कई फ़िल्में हैं. जानकारी के मुताबिक़, जल्द ही अभिनेत्री निखिल द्विवेदी की फिल्म में वह इच्छाधारी नागिन के रूप में नज़र आने वाली है. विशाल फुरिया के निर्देशन में बनने जाए रही इस फ़िल्म से जुड़ा श्रद्धा का एक नागिन वाला लुक भी वायरल हुआ है. श्रद्धा ने इसे खुद अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर साझा किया है.
View this post on Instagram
श्रद्धा इसके अलावा लव रंजन के निर्देशन में बनने वाली फ़िल्म में भी नज़र आएगी. इस फ़िल्म में उनके साथ अहम रोल में अभिनेता रणबीर कपूर होंगे. ऐसा पहली होगा जब रणबीर और श्रद्धा पहली बार किसी फ़िल्म में साथ देखने को मिलेंगे. अब तक फ़िल्म का नाम फाइनल नहीं हो सका है, लेकिन रिलीज डेट जरूर सामने आई है. रणबीर और श्रद्धा की जोड़ी वाली यह फ़िल्म मार्च 2022 में रिलीज होगी. फ़िल्म की शूटिंग जारी है.