Spiritual

मां लक्ष्मी हमेशा धन वर्षा करती रहेंगी आप पर, बस कर दें इन तीन वस्तुओं का जीवन भर के लिए त्याग

आज की बढ़ती हुई महंगाई में कौन नहीं पैसा चाहता. किसे अच्छी नौकरी की तलाश नहीं है. हर कोई चाहता है कि माँ लक्ष्मी उस पर हमेशा प्रसन्न रहे. अगर हम कहें ऐसा संभव है. आपके पास पैसों की कमी कभी नहीं आएगी. आपको बस कुछ उपायों को अपने जीवन की दिनचर्या पर लागू करना होगा. अगर आपने सुना हो या पढ़ा हो कि, चाणक्य की चाणक्य नीति के अनुसार व्यक्ति को सफलता प्राप्त करनी है तो उसे अपने जीवन में अच्छी आदतों का हिस्सा बनना चाहिए.


याद रखे जो व्यक्ति अपने जीवन में अच्छी चीजों से जुड़ा होता है. उसे जिंदगी में सफलता हासिल करने से कोई मुसीबत नहीं रोक सकती है. भागवत गीता में भी भगवन श्री कृष्ण युद्ध के दौरान अर्जुन को अच्छे गुण और अच्छे विचारों के महत्व के बारे में समझाते हैं. इसी तरह अलग -अलग विद्वानों का भी मानना है कि व्यक्ति सफल और असफल अपने आचरण व्यवहार से बनता है.

इसे आसान शब्दों में इस तरह समझा जा सकता है कि अगर आप अच्छे गुणों को अपनाते है तो वो आप श्रेष्ठ बनेंगे. वहीं जब आप वह बुरी आदत और बातों के साथ आगे बढ़ते है तो सफलता आपसे दूर चली जाती है. इसीलिए जीवन में सफल होना है तो इन 3 बातों को अवश्य जान ले. ये आपकी जिंदगी बदला सकती है.

अपने जीवन में कभी आलस को जगह न दें
भारत के सभी विद्वानों क मानना है कि मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन उसका आलस्य ही है. उसकी सफलता में कोई बाधा डाल सकता है तो वह है उसका आलस्य. आलस से भर हुआ इंसान आज के काम को कल पर डालता है. ऐसे ही लोग बाद में दुःख भोगते है. शाहत्रों के मुताबिक ऐसे लोग लाभ के अवसर को अपने आलस के कारण गवां देते है. जिस कारण लक्ष्मी जी इनसे रूष्ठ हो जाती है.

असत्य को त्याग दें
चाणक्य के मुताबिक जीवन में जो व्यक्ति अपने स्वार्थ के लिए झूठ का सहारा लेता है तो वह कभी भी सफलता को नहीं पा सकता है. सफलता का अर्थ सिर्फ धन से परिपूर्ण होना नहीं, बल्कि व्यक्ति के आचार-विचार स्वभाव में भी नर्म होना है. जो इंसान दूसरों के हितों के बारे में सोचता है. संवेदनाओं से भरा हुआ रहता है ऐसे व्यक्ति को हर जगह सम्मान मिलता है. ऐसे लोग सभी के प्रिय होते हैं.

लोभ को हमेशा अपने से दूर रखे
अगर आपको जीवन में सुख समृद्धि चाहिए तो आपको लोभ से दूर रहना चाहिए. लोभी व्यक्ति कभी संतुष्ट नहीं होता है. इसी वजह से उसका चित्त हमेशा व्याकुल रहता है. लोभ ही सभी दुखों का कारण है. लोभ करने वाला व्यक्ति हमेशा अपना स्वार्थ पहले देखता है.

Back to top button