शास्त्रों के मुताबिक इन पांच जगहों पर बिलकुल भी न हँसे, इनके परिणाम बहुत ही गंभीर हो सकते है
डॉक्टर और शोध के मुताबिक हंसना स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा बताया गया है. हंसने से हमें काफी लाभ भी होते है. विज्ञान और शास्त्रों के मुतबिक हंसने से ही व्यक्ति कई तरह की बिमारियों से छुटकारा पा सकता है. हंसने से खून की वृद्धि भी होती है. यही ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक कुछ ऐसे भी स्थान होते हैं जहां पर व्यक्ति को भूलकर भी नहीं हंसना चाहिए. अगर इन स्थानों पर भूलकर भी आपकी हंसी निकलती है तो यह आपके लिए महापाप से कम नहीं होता है.
हम आपको बताते है कि वे कौन-कौन से पांच स्थान हैं जहां पर व्यक्ति को भूलकर भी नहीं हंसना चाहिए. वरना वह करोड़ों पाप का भागीदार बन सकता है.
श्मशान में हंसने से लगता है पाप
अगर कोई भी व्यक्ति श्मशान में जाकर हंसता है तो उसका यह हंसना 100 पापों के बराबर माना गया है. इसके अलावा श्मशान में हंसने से उस व्यक्ति के परिवार का भी अपमान माना जाता है जिस परिवार में मृत्यु हुई है.
अर्थी के पीछे भी कभी हंसना नहीं चाहिए
किसी भी मृतक की शोक यात्रा के दौरान भी आपको हंसना नहीं चाहिए. ऐसा करने से उस मृतक व्यक्ति का अपमान होता है जिसकी मृत्यु हुई होती है.
किसी शोकाकुल परिवार के वहां जाने पर
किसी शोकाकुल परिवार के यहां बैठने जाने पर भी हमें हंसी-ठिठोली से दूर ही रहना चाहिए. इसके साथ ही हमें ऐसी जगह जानें पर फालतू की बातें या हरकतें नहीं करना चाहिए.
मंदिर में भी इस बात का ध्यान रखे
पूजा करते वक़्त या मंदिर में भी हमें हंसी-ठिठोली नहीं करना चाहिए. मंदिर में हम भगवान की आराधना करने जाते है वहां हम भगवान से मांगने जाते है, इसलिए वहां भी हमें शांत रहना चाहिए. इसके अलावा जहां भगवान् की कथा या गीता का पाठ हो रहा हो वहां भी हंसी ठिठोली से बचना चाहिए. हंसी-ठिठोली बात करने से जहां हम ज्ञान की बातों से दूर होते हैं वहीँ दूसरे लोगों को भी इससे परेशानी होती है.