जब डिंपल के साथ डांस करते-करते बहक गए थे अमर सिंह, कहा- आपको देखें बिना चैन नहीं आता
समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता रहे अमर सिंह आज हमारे बीच नहीं है, हालांकि अपने किस्से, फ़िल्मी सितारों से नजदीकियां और अपने व्यक्तित्व के चलते वे आज भी याद किए जाते हैं. बीते वर्ष बीमारी के चलते उनका निधन हो गया था. सिंगापुर के माउन्ट एलिजाबेथ अस्पताल में 1 अगस्त को उन्होंने अंतिम सांस ली थी. राजनीति के साथ ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गजों से उनके बेहद मधुर संबंध रहे हैं.
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और अमर सिंह के बीच एक समय बहुत अच्छी दोस्ती थी. अमर सिंह बिग बी को अपने बड़े भाई की संज्ञा देते थे. जबकि हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना की पत्नी डिंपल कपाड़िया के साथ भी अमर सिंह एक ख़ास बॉन्डिंग शेयर करते थे.
एक बार अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन के लिए एक ख़ास पार्टी आयोजित की थी. दरअसल बिग बी को जब ‘सदी का महानायक’ के ख़िताब से नवाजा गया था तो इसके बाद अपने दोस्त के लिए अमर सिंह ने एक पार्टी दी थी. इस पार्टी का हिस्सा डिंपल कपाड़िया भी बनी थी. इस पार्टी के लिए अमिताभ के साथ काम कर चुकी लगभग हर बड़ी एक्ट्रेस को न्यौता भेजा गया था.
पार्टी चल रही थी और तब ही अचानक से डिंपल कपाड़िया अमर सिंह के पास आई और और उन्हें अपने साथ डांस करने के लिए कहने लगी. अमर सिंह ने भी बिना झिझक के डिंपल के साथ नाचने के लिए तुरंत हामी भर दी और दोनों एक दूसरे के साथ डांस करने लगे. डिंपल के साथ नाचते हुए अमर सिंह ने उन्हें अपने दिल की बात भी कह दी.
अमर सिंह ने डिंपल से उनकी एक फिल्म का जिक्र किया और कहा कि वे उनके बहुत बड़े फैन हैं. अमर ने एक्ट्रेस से कहा कि, आपको मैं एक बात कहूंगा तो आप इस पर बहुत हंसेंगी. मैं आपका इतना बड़ा फैन रहा हूं कि आपकी फिल्म बॉबी दिन में 4 से पांच बार देख लिया करते थे. डिंपल को अमर सिंह ने बताया था कि, जब तक आपको दिन में चार से पांच बार नहीं देखता था, तब तक मुझे चैन नहीं आता था.
इस फिल्म में साथ किया था काम…
इस बात से बहुत कम लोग वाक़िफ़ है कि, अमर सिंह एक फिल्म में अभिनय भी कर चुके हैं. वे बॉम्बे मिट्टई नाम की एक मलयालम फिल्म में देखने को मिले थे. ख़ास बात यह है कि, इस फिल्म में उन्होंने डिंपल कपाड़िया के साथ काम किया था. अमर सिंह का फिल्म में काम करना उस समय काफी चर्चा में भी रहा था.
बता दें कि, एक समय अमर सिंह समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता माने जाते थे. अमिताभ बच्चन 90 के दशक में जब आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे थे, तब उन्हें अमर सिंह ने ही सहारा दिया था. वहीं जया बच्चन को राजनीति में लाने का श्रेय भी अमर सिंह को ही जाता है.