रवि किशन ने धारण किया ‘ओशो’ का रूप, वायरल तस्वीरों ने मचाया हंगामा, जानिए क्या है माजरा ?
जाने-माने अभिनेता और उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन आए दिन चर्चाओं में बने रहते हैं. फिलहाल वे अपनी नई फिल्म की तैयारियों में जुटे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक़, प्रसिद्ध धर्म गुरु ओशो पर एक फिल्म बन रही है और इस फिल्म में रवि किशन ओशो का किरदार अदा कर रहे हैं.
हाल ही में ओशो के किरदार में रवि किशन की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में रवि को ओशो के किरदार में देखकर हर कोई हैरान हुए जा रहा है. हूबहू रवि किशन ओशो की भांति ही नजर आ रहे हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जोर-शोर के साथ वायरल हो रही है. फैंस इन तस्वीरों पर खूब कमेंट्स भी कर रहे हैं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, रवि किशन अपनी इस आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म की शूटिंग मुंबई के मड आइलैंड में हो रही है. गौरतलब है कि आमिर खान से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक हिंदी सिनेमा के कई मशहूर कलाकार ओशो और उनकी संगिनी मां आनंदशीला पर फिल्में व वेब सीरीज बनाने के प्रयास कर रहे हैं, वहीं इससे उलट रवि ने तो फिल्म की शूटिंग ही शुरू कर दी है और वे ओशो के रोल में हर किसी को हतप्रभ कर रहे हैं.
बता दें कि, रवि किशन अपनी लंबे फ़िल्मी करियर में अब तक कई अलग-अलग किरदारों में देखने को मिले हैं, वहीं उनका यह किरदार भी फैंस को ख़ूब रास आ रहा है. गौरतलब है कि, ओशो की छवि क विवादित धर्मगुरु की रही है. उनके जीवन को पर्दे पर देखना लोगों के लिए बहुत ही ख़ास होने वाला है.
फिल्म में दिखाई जाएगी ये प्रमुख घटनाएं…
बताया जा रहा है कि फिल्म में ओशो के पूरे जीवनकाल की प्रमुख घटनाओं को दर्शाया जाएगा. भारत के साथ ही विदेश में उनके साथ घटित हुई घटनाओं को भी इसमें शामिल किया जाएगा. वहीं कैसे रजनीश से ओशो और फिर ओशो से वैश्विक ओशो फाउंडेशन तक के उनके सफर, सरकार के साथ मतभेद की झलक प्रमुखता से देखने को मिलेगी.
ओशो का किरदार निभाना मुश्किल चुनौती : रवि किशन
धर्म गुरु ओशो का किरदार अदा करना रवि किशन बड़ी चुनौती मानते हैं. उन्होंने इसे लेकर कहा है कि, “ओशो का किरदार निभाना बहुत बड़ी चुनौती है. ओशो की लोकप्रियता भारत के साथ पूरे विश्व में हैं. उनके जीवन की कई महत्वपूर्ण घटनाओ को फिल्म ‘सीक्रेट्स आफ लव’ की स्क्रिप्ट में शामिल किया गया है. अपने किरदार की रिसर्च के लिए मैंने ओशो के तमाम वीडियो देखे और उनके बारे में जितनी ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल कर सकता था, मैंने की है.”
बता दें कि, ओशो का जन्म 11 दिसंबर 1931 को रायसेन में हुआ था. उनका असली नाम चंद्र मोहन जैन था. इसके बाद वे रजनीश हुए और फिर ओशो कहलाए. उन्हें आचार्य रजनीश, भगवान श्री रजनीश, भगवान रजनीश और ओशो रजनीश जैसे नामों से भी उनके अनुयायी पुकारते हैं. भारत के साथ ही दुनियाभर में उनके लाखों-करोड़ों अनुयायी है. 59 वर्ष की उम्र में साल 1990 में पुणे में ओशो ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. आज भी उनके विचार लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है.