दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच करेगी रिंकू केस की जांच, हत्या की ये वजह आई सामने
मंगोलपुरी इलाके में गुरुवार को 25 वर्षीय के रिंकू की हत्या के मामले की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है और इस मामले में पुलिस ने पांचवीं गिरफ्तारी भी कर ली है। रिंकू भाजपा युवा मोर्चा का कार्यकर्ता था और 11 फरवरी की रात जन्मदिन पार्टी में गया था। जहां पर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया और ये विवाद इतना बढ़ गया कि रिंकू की हत्या कर दी गई। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और घटना की सीसीटीवी फुटेज भी देख रही है।
इस मामले को धर्म से जोड़ा जा रहा है। जिसके कारण ये काफी संवेदनशील मामला बन गया है। रिंकू की हत्या को लेकर कहा जा रहा है कि रिंकू राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा एकत्र कर रहा था और इसी कारण से रिंकू की हत्या की गई। हालांकि पुलिस ने किसी भी सांप्रदायिक एंगल से इनकार किया है। पुलिस के अनुसार किसी कारोबारी रंजिश के चलते पार्टी के दौरान झगड़ा हुआ था और रिंकू की हत्या कर दी गई। पुलिस ने कहा कि घटना की सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि आरोपी पीड़ित के घर की तरफ लाठियां लेकर जा रहे थे। वहीं इलाके में अप्रिय घटना न हो इसके चलते यहां पर पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गई है।
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि एक इलाके के कुछ युवक जन्मदिन की पार्टी मनाने एक रेस्त्रां में गए थे। पार्टी के दौरान एक रेस्त्रां को बंद किए जाने को लेकर झगड़ा हुआ और एक पुरानी कारोबारी मसला भी इनके बीच था। झगड़ा होने के बाद सभी अपने घरों को लौट गए। लेकिन बाद में कुछ युवक रिंकू शर्मा के घर पहुंचे और उन्हें चाकू मारकर घायल कर दिया। जिसके बाद रिंकू को फौरन अस्पातल ले जाया गया। लेकिन उसे बचाया न जा सका। बिस्वाल ने इस पूरी घटना को सांप्रदायिक मानने से इंकार किया है और इसे आपसी रंजिश का केस बताया है।
परिवार से की मुलाकात
बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने रिंकू के परिवार वालों से मुलाकात की और उन्हें पांच लाख रुपए दिए हैं। साथ में भाजपा नेता ने पीड़ित परिवार को दिल्ली सरकार से एक करोड़ रुपए की सहायता दिए जाने की मांग की। परिजन से मुलाकात के बाद गुप्ता ने कहा, रिंकू शर्मा सामाजिक रूप से सक्रिय थे। वो राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा एकत्र करने में भी शामिल थे। भाजपा उनकी निर्मम हत्या की निंदा करती है।
वहीं आम आदमी पार्टी ने इस पूरी घटना में कहा कि दिल्ली में कानून एवं व्यवस्था के हालात बिगड़ चुके है और ऐसी कई घटनाएं ये दर्शाती हैं कि गृह मंत्रालय दिल्ली में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में नाकाम रही। हम निर्मम हत्या की निंदा करते हैं और केंद्रीय गृह मंत्रालय से दिल्ली के लोगों में कानून-व्यवस्था के प्रति विश्वास बहाली के लिए तत्काल कदम उठाने का अनुरोध करते हैं।
पांच लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में पांचवें आरोपी की पहचान ताजुद्दीन (29) के रूप में की है। ये होम गार्ड के तौर पर कार्य करता था। इससे पहले पुलिस ने गुरुवार को चार अन्य आरोपियों जाहिद, मेहताब, दानिश और इस्लाम को गिरफ्तार किया था। आपको बता दें कि रिंकू शर्मा लैब टेक्निशियन के तौर पर भी कार्यरत था।