जब सनी देओल की एक गलती धर्मेंद्र को पड़ गई भारी, झेलना पड़ा था करोड़ों रुपये का नुक़सान
हिंदी सिनेमा के दिग्गज़ अभिनेता धर्मेंद्र ने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक हिट फ़िल्में दी हैं. अपने जमाने में धर्मेंद्र काफी चौड़ी कद काठी में हर किसी को बेहद आकर्षित करते थे. आज 85 वर्ष की उम्र में भी इस दिग्गज़ का रूतबा कायम है. गौरतलब है कि, धर्मेंद्र ने कुल दो शादियां की थी. पहली शादी उन्होंने महज 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से जबकि दूसरी शादी उन्होंने फिल्मों में एंट्री करने के बाद दिग्गज़ अदाकारा हेमा मालिनी से की थी.
धर्मेंद्र की पहली शादी से चार बच्चे हुए. दो बेटी अजीता और विजेता. वहीं दो बेटे सनी और बॉबी. जबकि हेमा और धर्मेंद्र की दो बेटियां ईशा और अहाना हैं. अपने पिता की तरह ही सनी देओल और बॉबी देओल ने भी फिल्मों में ही काम करने का फ़ैसला लिया था. सनी देओल अपने समय में एक बहुत बड़े स्टार रह चुके हैं. उनकी डायलॉग डिलीवरी और एक्शन के फैंस कायल रहते थे. एक बार सनी ने अपनी जिद के चलते अपने पिता धर्मेंद्र को करोड़ों रुपये का घाटा कर दिया था. जिसका जिक्र हम आपके साथ करने जा रहे हैं. तो आइए जानते है वो किस्सा कौन-सा है ?
सनी देओल ने खुद इस किस्से का ख़ुलासा किया था. जानकारी के मुताबिक़, यह किस्सा साल 1999 से जुड़ा है. धर्मेंद्र ने उस समय अपनी बेटी विजेता के नाम से विजेता फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस खोला था. लेकिन देओल परिवार का यह प्रोडक्शन हाउस सफ़ल नहीं हो सका.
अपने प्रोडक्शन हाउस को ध्यान में रखते हुए धर्मेंद्र ने ‘लंदन’ नाम की एक फिल्म बनाने का निर्णय लिया था. फिल्म गुरिंदर चड्ढा के निर्देशन में तैयार होनी थी. फिल्म में अहम रोल में धर्मेंद्र अपने दोनों बेटो सनी, बॉबी और अभिनेत्री करिश्मा कपूर को देखना चाहते थे. इनकी कास्टिंग हो चुकी थी. फिल्म को लेकर सब कुछ तय हो चुका था और फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी गई. हालांकि कुछ समय बाद ही निर्देशक गुरिंदर चड्ढा और सनी देओल किसी बात को लेकर झगड़ पड़ें. ऐसे में फिल्म की शूटिंग को बंद करना पड़ा.
करिश्मा बाहर, उर्मिला अंदर…
गुरिंदर चड्ढा को फिल्म के लिए लाख मनाया गया, लेकिन वे नहीं माने. ऐसे में सनी देओल ने खुद निर्देशन का जिम्मा संभाल लिया. सनी ने फिल्म से करिश्मा कपूर को बाहर कर दिया और उनके स्थान पर उन्होंने उर्मिला मातोंडकर को शामिल किया. इतना ही नहीं सनी देओल ने फिल्म का नाम भी बदल दिया. फिल्म ‘लंदन’ से दिललगी नाम में तब्दील हो गई. इसे बनाने में 60 करोड़ रुपये खर्च हुए थे.
सुपरफ्लॉप हुई फिल्म…
फिल्म दिललगी जब पर्दे पर आई तो दर्शकों को इस फिल्म ने बहुत निराश किया. 60 करोड़ रुपये में बनी फिल्म दिललगी बजट से आधी कमाई भी नहीं कमा सकी. महज 21 करोड़ रुपये कमाकर फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई और इसके साथ ही सनी देओल को अपनी गलती का एहसास भी हो गया. सनी की एक गलती के चलते धर्मेंद्र को करोड़ों रुपये का नुक़सान झेलना पड़ा था.
सनी देओल कहते हैं कि, मेरे गलत फ़ैसले से पिता धर्मेंद्र को जब इतना बड़ा नुक़सान हुआ था तो मुझे बहुत बुरा लगा था और अपने फ़ैसले पर काफी पछतावा हुआ था. सनी देओल के मुताबिक़, उन्होंने इस गलती से सबक लेकर कभी भी पिता के फ़ैसले के विपरीत न जाने का प्रण लिया.