कपूर खानदान पर टुटा दुखों का पहाड़ ऋषि कपूर के बाद कपूर फैमिली ने असमय खोया एक और सितारा
बॉलीवुड में कपूर खानदान का काफी योगदान रहा हैं. कपूर ने बॉलीवुड को कई सितारें दिए हैं, लेकिन इस समय कपूर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हैं. ऋषि कपूर के बाद उनके छोटे भाई राजीव कपूर का हार्टअटैक से निधन हो गया हैं. 58 वर्षीय राजीव कपूर की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. मंगलवार के दिन उन्हें अचानक सीने में दर्द हुआ और उन्हें उनके बड़े भाई रणधीर कपूर तुरंत अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित करार दिया.
आपको बता दें कि राजीव कपूर दिवंगत बॉलीवुड दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर और रणधीर कपूर के छोटे भाई थे. अभिनेता रणधीर कपूर ने भाई की मौत के बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘मैंने अपने छोटे भाई को खो दिया है. राजीव का निधन हो चुका है. अस्पताल में डॉक्टरों ने अपनी ओर से हर संभव कोशिश प्रयास किया, लेकिन वह उन्हें बचा नहीं सके’ रणधीर कपूर ने आगे जानकारी दी कि, फिलहाल मैं इस वक़्त अस्पताल में हूं और उनके शव का इंतजार कर रहा हूं.
राजीव कपूर के करियर के बारे में बात करे तो उन्होंने फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ , एक जान हैं हम’ आदि फिल्मों में यादगार काम किया था. इसके अलावा उन्होने ‘प्रेम ग्रंथ’ मूवी का डायरेक्शन भी किया था. इस फिल्म में उनके बड़े भाई ऋषि कपूर लीड रोल में नज़र आए थे. इसके बाद अभिनेता राजीव कपूर ने 1984 में आई फिल्म आसमान, लवर बॉय, जबरदस्त और हम तो चले परदेस में भी अपनी कला का प्रदर्शन किया था. राजीव को आखरी बार 1990 में जिम्मेदार फिल्म में देखा गया था. इसके बाद ऋषि कपूर और रणधीर कपूर के छोटे भाई ने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर बनकर काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने 2001 में आर्किटेक्ट आरती सभरवाल से शादी की थी.
राजीव कपूर ने 1996 में ‘प्रेमग्रंथ’ मूवी के जरिए डायरेक्टर के तौर पर इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया था. उनकी यह फिल्म उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी. इस फिल्म में उनके बड़े बाई ऋषि कपूर और माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिका में थे. इससे पहले उन्होंने 1991 में उन्होंने हिना फिल्म का निर्देशन भी किया था, जबकि फिल्म के निर्देशक उनके भाई रणधीर कपूर थे. इसके बाद उन्होंने वर्ष 1999 में ‘आ अब लौट चलें’ फिल्म का डायरेक्शन भी किया था.
आपको बता दें कि राजीव कपूर एकदम अपने बड़े भाई मशहूर फिल्म आर्टिस्ट ऋषि कपूर की तरह ही दिखते थे. राजीव कपूर की मौत के बाद ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर ने उन्हें इंस्टाग्राम पर श्रद्धांजलि अर्पित की है. राजीव कपूर की तस्वीर को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर नीतू कपूर ने ‘RIP’ कैप्शन में दिया है. बताते चले कि पिछले साल अप्रैल में ही कपूर परिवार ने कैंसर की वजह से ऋषि कपूर को खोया था और अब समय राजीव कपूर का जाना कपूर परिवार पर दुःख बनकर टूटा है.
यह सब सीतारे पहुंचे राजीव कपूर के घर