बॉलीवुड

बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने बाहुबली से भी बड़ी फिल्म का ऐलान किया, इस दिन होगी रिलीज़

बॉलीवुड में अगर किसी फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़े है तो वह है साउथ की प्रभास स्टारर फिल्म बाहुबली. बाहुबली ने एक साउथ फिल्म होते हुए बॉलीवुड की कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़े थे. इतना ही नहीं इस फिल्म को भारत के साथ-साथ विदेशों से भी खूब प्यार मिला साथ ही मिला बहुत सारा पैसा. जितना प्यार और पैसा इस फिल्म को मिला उतना ही इसकी सीक्वल फिल्म बाहुबली 2 को भी मिला.

इन फिल्मों के बाद बॉलीवुड ने कमाई के मामले में कोई बड़ी फिल्म नहीं देखी. उसके बाद पिछले साल मार्च 2020 से देश भर में लॉकडाउन लगा दिया गया. इसके कारण न सिर्फ सिनेमा हॉल बंद हुए. बल्कि कई फिल्मों ने OTT प्लेटफार्म का रास्ता चुन लिया. जो सिलसिला लॉकडाउन हटने के बाद भी जारी रहा. अब हालिया कुछ दिनों पहले ही सिनेमा हाल को सरकार की तरफ से पहले की तरह खोलने की अनुमति मिल गई है. मतलब एक बार फिर फिल्में सिनेमा हाल में लगने के लिए तैयार है.

अब इसके साथ ही एक्टर और डायरेक्टर अपनी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ करने के लिए तैयार हो चुके है. इसी बीच बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली (ss rajamouli) ने एक बड़ी खबर की घोषणा की है. एसएस राजामौली साउथ के दो सुपर स्टार राम चरण (ram charan) और जूनियर एनटीआर ( junior ntr) को लेकर एक बड़ी फिल्म बना रहे है. अब राज़मोली ने इस मोस्ट अवेटेड फिल्म आरआरआर (RRR)की रिलीज़ डेट की घोषणा कर दी है. आरआरआर को कई भाषाओँ जैसे कन्नड़ , तमिल, तेलुगु,और मलयालम के थिएट्रिकल राइट्स के लिए कुल मिलाकर 348 करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया है.

इस फिल्म से जुड़ी जानकारी के मुताबिक फिल्म आरआरआर की टीम को साउथ इंडिया के कई राज्यों से इंडिपेंडेंट डिस्ट्रीब्यूटर्स ने अलग-अलग पैसों की पेशकश की है जो कुल मिलाकर 348 करोड़ रुपए है. आपको बता दें कि यह तेलगु सिनेमा में अब तक की सबसे बड़ी डील हो सकती है. यह बाहुबली फिल्म के बिज़नेस से भी बड़ी होने वाली है. बाहुबली को साउथ स्टेट से लगभग 215 करोड़ रुपए की पेशकश हुई थी, जोकि RRR से काफी कम है.

वहीं इस अवेटेड फिल्म का क्रेज हिंदी भाषी राज्यों में भी काफी अधिक है. हिंदी राज्यों में इसे रिलीज़ करने का अधिकार एए फिल्म (अनिल थडानी) के पास है. इन राज्यों से भी फिल्म के लिए करीब 100 करोड़ की डील होने वाली है. इस फिल्म आरआरआर के ओवरसीज राइट्स फार्स फिल्म्स (Phars Films) को पहले से ही बेचे जा चुके हैं. इस डील से भी फिल्म को करीब 70 करोड़ रूपये प्राप्त हुए थे. ऐसे में इन सब का टोटल मिलाया जाय तो फिल्म अपनी रिलीज़ से पहले ही 500 करोड़ रुपए थियेट्रिकल राइट्स बेचकर कमा चुकी है.

आने वाली यह फिल्म 1920 के दशक के क्रांतिकारियों कोमाराम भीम और अल्लूरी सीतारामा राजू की लाइफ पर आधारित है. यह शानदार फिल्म डीवीवी एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले बनाई जा रही है. अभिनेता जूनियर एनटीआर और राम चरण इन दिनों फिल्म के क्लाइमेक्स सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म का बजट 450 करोड़ रुपए है.

Back to top button