मजेदार जोक्स : पप्पू आलिया से- तुम खाली पेट कितने सेब खा सकती हो ? आलिया ने जवाब दिया..
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
एक बार एक आदमी अपनी बीवी के साथ
बार में बैठा हुआ था.
अचानक ही पति को टॉयलेट जाना पड़ा.
इतने में एक लड़की उसकी पत्नी के पास आकर
उसके कान में बोली, “पैसा पहले ले लेना, यह आदमी
बाद में लफड़ा करता है”
Joke-2
Joke-3
लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पेड़ के नीचे बैठा था,
लड़का: – डार्लिंग तुम्हारे चेहरे पर कुछ लगा है..,
लड़की: अरे वो मैं फेशवॉश लगा के आई थी वही लगा होगा…
लड़का: – दुप्पटे से मुँह पौंछ ले ऊपर से कबूतर ने बीट कर दी है….!
Joke-4
ऑफिस में आई नयी सेक्रेटरी ने अपने बॉस से पूछा..
सेक्रेटरी- सर, आपकी बीवी हमेशा मुझे इतनी शक भरी
नजरों से क्यों देखती है?
बॉस ने ठंडी सांस ली और कहा..
बॉस- क्योंकि तुमसे पहले वो मेरी सेक्रेटरी थी!
Joke-5
Joke-6
ज्योतिष:- तुम्हारी हस्तरेखा कहती है कि
तुम्हारें घर के नीचे बहुत धन है
किंतु ये तुम्हारें किसी उपयोग या काम नहीं आयेगा.
कल्लू:- बिलकुल सहीं कहा पंडितजी.
मेरे फ्लैट के ठीक नीचे बैंक हैं!
Joke-7
टूटाराम खाली पेपर को बार-बार चूम रहा था।
फूटाराम – ये क्या है?
टूटाराम – लव लेटर है।
फूटाराम – मगर ये तो खाली है।
टूटाराम – आज कल बोलचाल बंद है।
Joke-8
Joke-9
मैडम- मेरी तबीयत ठीक नहीं है, जल्दी किसी अच्छे
डॉक्टर को बुला लाओ
कंपाउंडर- मैडम, आप तो खुद डॉक्टर हैं
मैडम- यार मेरी फीस बहुत ज्यादा है
Joke-10
एक बार पप्पू ने घड़ी बनाने वाले से पूछा…
पप्पू- इस घडी को ठीक करने का क्या लोगे?”
घड़ीवाला- जितनी कीमत है, उसका आधा दे देना
अगले दिन जब घड़ीवाले ने पप्पू से जब अपना
मेहनताना मांगा तो पप्पू ने उसे दो थप्पड़ मार दिए…
घड़ीवाला- यह क्या किया तुमने?
पप्पू- कुछ नहीं, जब मैंने घड़ी लेने की जिद की थी तो
पिताजी ने मुझे चार थप्पड़ मारे थे.
Joke-11
जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..