चट्टान पर रोमांटिक स्टंट दिखा रहे इस कपल की फोटो असली है या नकली? 90% हो जाएंगे फेल
सोशल मीडिया के जमाने में कपल अपनी तरह तरह की ढेरों फोटोज़ डालते रहते हैं। हर किसी का यही लक्ष्य रहता है कि उनके फोटो पर अधिक से अधिक लाइक्स आए। ऐसे में वे अपनी फोटो को दूसरों से अलग और अनोखी बनाने की भी पूरी कोशिश करते हैं।
इस बीच सोशल मीडिया पर एक कपल की फोटो सबका ध्यान आकर्षित कर रही है। इस तस्वीर में एक लड़की चट्टान के किनार पर खड़ी है और अपने साथी का हाथ थामे हुए है। वहीं उसका पुरुष साथी का एक पैर चट्टान पर तो दूसरा हजारों फीट गहरी खाई में लटक रहा है।
इस तस्वीर को देख हर किसी के दिमाग में यह चल रहा है कि एक कपल ने इतना खतरनाक फोटो लिया कैसे है? ऐसे में कुछ लोगों का कहना है कि ये तस्वीर फोटोशॉप्ड (एडिटिड) है तो वहीं कुछ कह रहे हैं कि ये किसी कैमरामैन की कमाल की ट्रिक है।
जानकारी के मुताबिक यह तस्वीर तुर्की के मशहूर Gulek Castle की एक चट्टान पर क्लिक की गई है। इसे ट्विटर पर @sredits नाम के एक यूजर ने साझा किया है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि ‘ऐसा करने से आपका क्या रोकता है?’
Whats stopping you from doing this? pic.twitter.com/XwSBJScSrU
— Shreela Roy (@sredits) February 2, 2021
यह अनोखी फोटो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है। इसे अभी तक 5 हजार से ज्यादा लाइक्स और डेढ़ हजार से अधिक रिट्वीट मिल चुके हैं। इस तस्वीर को देख लोग अलग अलग तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं। किसी ने लिखा कि इस बंदे को ग्रेविटी का डर ही नहीं है तो वहीं कोई बोला ये कंप्यूटर पर एडिट किया हुआ है। पहले इसका वीडियो बताओ तभी यकीन करूंगा।
It’s Photoshopped pic
Need live video ??— ??? Nationalist Vinit Rajput ??? (@VImvinit007) February 2, 2021
अब ये जनाब का कहना है कि मैं ऐसा स्टंट करना तो चाहता हूं लेकिन मेरा हाथ पकड़ने को ही कोई नहीं है। घनघोर सिंगलपन है भैया।
The hand holder?? koi hath pakadne ko hi nhi hai behan ???
— Ministry of sarcasm (@sarcasm_ministr) February 2, 2021
ये कह रहे हैं कि मैं ऐसा नहीं कर सकता हूं क्योंकि मुझे फोटोशॉप चलाना नहीं आता। मतलब ये तो गजब बेजजती कर दी।
Coz mujhe photoshop nai aata
— Vikas Kumar (@vikaskumar) February 2, 2021
इनका तो देखकर ही पसीना छूट गया है। जब ये करेंगे तो पता नहीं क्या क्या छूट जाएगा।
Dekh K hi paseena chhoot gaya krne m to pata nhi kya kya chhoot jaye ?
— Ek_d(b)_ihari (@callistowasi) February 2, 2021
इन जासूस भैया का कहना है कि ये असल में ऐसा नहीं हुआ है। बस कैमरे का एंगल ही कुछ ऐसा है कि यह भ्रमित इमेज दिख रही है।
Nibba nibbis ye camera angle hai, reality mein aisa nahi hai
— REALCASTER (@smacky_BJP) February 2, 2021
इनका कहना है कि मैं ऐसा नहीं कर सकता क्योंकि मेरा जीवन बीमा नहीं है। वैसे बात तो सही कही। यदि सही में ऐसा करने जाएं तो जान जाने के चांस बहुत ज्यादा हैं।
Life Insurance Nahi Hai ?
My wife can pretty much hold me like that despite being half my body weight.— Udhaw Kumar (@udhaw) February 2, 2021
वैसे इस अनोखी तस्वीर के बारे में आपकी क्या राय है? यदि आपको ऐसा करने को कहा जाए तो क्या आपकी हिम्मत होगी? अपने जवाब हमे कमेंट सेक्शन में जरूर दें।