जोक्स : लड़की वाले शादी के लिए देखने आ रहे थे पापा – बेटा लड़की वाले आ रहे हैं उनके सामने..
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
नौकरानी-बीबीजी मुझे दस दिन की छुट्टी चाहिए।
मालकिन-तू दस दिन छुट्टी पे जाएगी
तो तेरे साहब का टिफिन कौन बनाएगा
उन्हें दवाई कौन देगा।
उनके कपडे कौन धोएगा। प्रेस कौन करेगा
उनका बिस्तर कौन लगाएगा।
नौकरानी ने शरमाते हुए बड़े प्यार से कहा आप कहे तो साहब को साथ ले जाउंमालकिन-
Joke-2
Joke-3
जज- तुम्हारा जुर्म साबित हो चुका है,
कल तुम्हें फांसी पर चढ़ाया जायेगा.
पप्पू- वो तो ठीक है…लेकिन उतारा कब जायेगा?
दुकान भी तो खोलनी है!!
जज बेहोश…
Joke-4
पुलिसवाला अपने बेटे से (गुस्से में)- इतने कम नंबर क्यों आये?
आज से तेरा टीवी देखना, खेलना सब बंद
बेटा- पापा ये लो 100 रुपये और बात को यहीं ख़त्म करो
दे चप्पल..दे जूते
Joke-5
Joke-6
शराबी पति पीकर घर आया तो पत्नी की डांट से बचने के लिए
एक किताब खोलकर पढ़ने का नाटक करने लगा.
पत्नी- आज फिर पीकर आये हो?
पति- नहीं तो
पत्नी- तो फिर ये सूटकेस खोलकर क्या कर रहे हो?
Joke-7
पत्नी (पति से)- अजी सुनते हो ऊपर से जरा बैग उतार देना,
मेरा हाथ छोटा पड़ रहा है..
पति- हाथ छोटा पड़ गया तो क्या हुआ,
अपनी जुबान से एक बार ट्राई कर लो…उतर जाएगा
इतना कहने के बाद अब पति आईसीयू में है!!
Joke-8
Joke-9
पति- डॉक्टर ने चाय फीकी पीने को कहा है
पत्नी- चाय अलग-अलग नहीं बनेगी,
दो लड्डू खाकर पी लेना फीकी हो जायेगी.
जय हो पत्नी महारानी की!!!!
Joke-10
आजकल के बच्चों को पढ़ाई करने के लिये मोटिवेट करना
बहुत आसान है.
पूछो कैसे?
सभी माता-पिता को अपने बेटे से
सिर्फ एक ही बात बोलनी है-
“पढ़ ले, पढ़ ले, वर्ना कोई बाप अपनी बेटी नहीं देगा”
Joke-11
जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..