करणवीर मेहरा की दूसरी दुल्हन बनी निधि सेठ, शादी की ख़ूबसूरत तस्वीरें वायरल
एक ओर जहां बीते कल अभिनेता वरुण धवन अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नतशाह दलाल के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गए तो वहीं दूसरी ओर 24 जनवरी को ही टीवी इंडस्ट्री से भी एक बड़ी ख़ुशख़बरी सामने आई है. रविवार को टेलीविजन अभिनेता करणवीर मेहरा और निधी सेठ ने भी शादी रचा ली. दोनों की शादी की तस्वीरें भी अब सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रही है.
बता दें कि, करणवीर मेहरा और निधि सेठ की शादी सिख रीति-रिवाजों से संपन्न हुई है. बीते कल दोनों कलाकारों ने दिल्ली स्थित एक गुरूद्वारे में सात फेरे लिए हैं. दोनों शादी की तस्वीरों में काफी खुश नजर आ रहे हैं. अपनी जिंदगी के इस सबसे खूबसूरत दिन के लिए जहां निधि पिंक और क्रीम कलर के रंग में नजर आई तो वहीं करणवीर ने इस दिन के लिए शेरवानी को अपनाया.
दोनों कलाकारों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है और फैंस इस नए कपल को जीवन की नई पारी की शुरुआत के लिए ख़ूब बधाईयां भी दे रहे हैं. फैंस उनकी तस्वीरें भी वायरल कर रहे हैं और साथ ही इन पर कमेंट्स की ख़ूब बौछार भी हो रही हैं.
बताया जा रहा है कि, कोरोना महामारी को देखते हुए करणवीर और निधि की शादी में अधिक मेहमानों को आमंत्रित नहीं किया गया था. शादी में सिर्फ 30 रिश्तेदारों को ही बुलाया गया. लेकिन शादी के बाद अब इन दोनों का रिसेप्शन मुंबई में भव्य तरीके से होगा. जहां टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों के पहुंचने की उम्मीद है. फिलहाल रिसेप्शन की तारीख़ को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आ सकी है.
गौरतलब है कि, करणवीर मेहरा ने निधि से पहले साल 2009 में देविका मेहरा से शादी की थी. यह शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई. बाद में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए. देविका से अलग होने के बाद निधि और करण की मुलाक़ात हुई. दोनों में दोस्ती हुई और फिर यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई. जबकि बीते कल इस रिश्ते को दोनों ने नया नाम दे दिया.
दोनों कलाकारों के वर्कफ़्रंट की बात की जाए तो दोनों ने टीवी की दुनिया में काम कर नाम कमाया है. निधि सेठ ने अभिनेता वरुण बडोला और अभिनेत्री श्वेता तिवारी के शो ‘मेरे डैड की दुल्हन’ में काम किया है. वहीं करण वीर मेहरा को लोकप्रिय धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ के लिए जाना जाता है. आख़िरी बार करण ‘तेरा क्या होगा आलिया’ में देखने को मिले थे.