एक चोरी ऐसी भी: सिक्योरिटी गार्ड से 1.45 करोड़ रुपए लेकर भाग गया चोर, CCTV में कैद पूरा नजारा
इस बात में कोई शक नहीं कि सबसे अधिक कैश बैंक में होता है। यह बैंक आए दिन अपना पैसा एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर करती रहती है। ऐसे में इन पैसों के चोरी होने का भी खतरा रहता है। इसलिए बैंक वाले पैसा शिफ्ट करते समय हाई क्वालिटी सिक्योरिटी रखते हैं। इस दौरान पैसों के साथ एक सिक्योरिटी गार्ड हमेशा रहता है। ऐसे में किसी की उसके हाथ से पैसा छीनने की हिम्मत नहीं होती है।
सिक्योरिटी गार्ड से पैसा छिन भागा चोर
लेकिन आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में सुन आप भी हैरान रह जाएंगे। अमेरिका के न्यूयॉर्क के Bronx एरिया में एक चोर सिक्योरिटी गार्ड के हाथ से 200,000 डॉलर यानि लगभग 1.45 करोड़ रुपए लेकर भाग गया। ताज्जुब की बात तो ये थी कि उसने यह चोरी दिनदहाड़े की।
पैसों को बैंक ले जाया जा रहा था
दरअसल बीते बुधवार एक प्राइवेट सिक्योरिटी कंपनी के वर्कर रकम से भरा बैग ट्रक से उतार रहे थे। वे ये रकम Spring Bank ले जा रहे थे। हालांकि इसी दौरान वहां एक चोर अचानक से आया और उसने सिक्योरिटी गार्ड को धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद वह पैसों से भरा बैग लेकर वहां से भाग गया।
वीडियो में कैद हुआ पूरा नजारा
हैरत करने वाली चोरी की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। एक न्यूज चैनल ने भी अपने चैनल पर इस वीडियो को दिखाया। इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि कैसे चोर हाथ में पैसों से भरा बैग लिए सड़क पर भाग रहा है। चोर ने चेहरे पर काला नकाब भी पहन रखा है, इसलिए cctv में आने के बावजूद उसे पहचाना नहीं जा सकता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ चोरी का वीडियो
1.45 करोड़ रुपए बहुत ही बड़ी रकम होती है। ऐसे में जाहीर सी बात है कि बैंक ने पुलिस में इस चोरी की शिकायत की है। पुलिस चोर को खोजने की पूरी कोशिश कर रही है, हालांकि अभी तक उसका कुछ पता नहीं चला है। बरहाल दिन दहाड़े चोरी करने वाले इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। जिसने भी इस चोरी की घटना के बारे में सुना वह हैरान रह गया। चलिए फिर आप भी बिना किसी देरी के विडियो देख लीजिए।
इस चोरी की घटना के बारे में आपकी क्या राय है हमे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। साथ ही ये वीडियो पसंद आया हो तो इसे शेयर करना न भूले।