मजेदार जोक्स- पत्नी- मैं हर रोज पूजा करती हूं… काश एक दिन श्री कृष्ण के दर्शन हो जाएं
आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
10 दिन सें एक केलेंडर बेचने रखा हुआ है,
साला अभी तक नहीं बिका ।
और OLX वाले बोलते है “यहाँ सबकुछ बिकता हैं”
अरे !! किसी को चाहिये तो बताना
Tip Top Condition में बेचना है
सिर्फ 1 साल पुराना
2020 का केलेंडर
50 में लिया था 20 में दे दुँगा ।
Joke-2
सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली…
पत्नी- अजी सुनते हो?
पति- बोलो! क्या हुआ?
पत्नी- मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का
हार लेकर आए हो
पति- ठीक है, तो वापिस सो जा और पहन ले
Joke-3
Joke-4
पति पत्नी में लड़ाई हुई
पति घर से चला गया
पति रात को फोन पर: खाने में क्या है?
पत्नी: जहर!
पति: मैं देर से आऊँगा, तुम खा के सो जाना।
Joke-5
पत्नी: अरे ये आपके सर से खून क्यों निकल रहा है, कैसे हुआ ये सब।
पति: मेरे दोस्त ने ईंट मार दी।
पत्नी: आप भी मार देते साले को, आपके हाथ में कुछ नहीं था क्या?
पति: था ना, मेरे हाथ में उसकी बीवी का हाथ था।
फिर क्या, पत्नी ने 2 ईंट और मार दी।
Joke-6
बीवी: एक बात बोलूं?
पति: बोलो
बीवी: मारोगे तो नहीं?
पति: नहीं बात तो बता, क्या है?
बीवी: मैं प्रेग्नेंट हूं
पति: अरे वाह, यह तो अच्छी खबर है, तो डर क्यों रही थी?
बीवी: कॉलेज के दिनों में पापा को बताया था तो बहुत मार पड़ी थी।
पति बेहोश
Joke-7
एक महिला डॉक्टर के पास गयी और बोली:
मेरे घुटने सूज गये है, इनकी सूजन कम करने की दवाई दे दो।
डॉक्टर- ये चोट तुम्हे कैसे लगी?
महिला- चोट-वोट नही लगी है, मेरे पति मुझे हमेशा कुतिया बनाकर चोदते है, तभी इनमें सूजन आ गयी है।
डॉक्टर- तो किसी दूसरे स्टाइल में चुदा करो, और भी तो तरीके है चुदने के।
महिला- है तो…पर उनसे मेरा TV सीरियल मिस हो जाता है।
Joke-8
एक महाकंजूस अपने बेटे को पीट रहा था..
पड़ोसी- क्यों पीट रहे हो इस मासूम को?
कंजूस- ये और मासूम?
अरे! एक नंबर का शरारती है ये, मैंने इसे
1-1 सीढ़ी छोड़-छोड़ कर चढ़ने को कहा था।
चप्पल कम घिसेगी..
नालायक, 2-2 सीढ़ी छोड़-छोड़ कर चढ़ा
पजामा फट गया..
Joke-9
एक कैदी दूसरे कैदी से- तुम्हें पुलिस ने क्यों पकड़ा?
पहला कैदी- बैंक लूटने के बाद वहीं बैठकर पैसे गिनने लगे तो
पुलिस ने पकड़ लिया
दूसरा कैदी- वहीं पर पैसे गिनने की क्या जरूरत थी?
दूसरा कैदी- वहां पर लिखा था कि काउंटर छोड़ने से पहले पैसे गिन लें,
बाद में बैंक जिम्मेदार नहीं होगा.
पत्नी- मैं हर रोज पूजा करती हूं..
काश एक दिन श्री कृष्ण के दर्शन हो जाएं..
पति- एक बार मीराबाई बनके जहर पीले..
श्रीकृष्ण क्या, सारे भगवान के दर्शन हो जाएंगे..