Bollywood

कभी टीवी की दुनिया का लोकप्रिय चेहरा थी ये रिद्धि डोगरा, पति से तलाक के बाद ऐसी हो गई जिंदगी

रिद्धि डोगरा टीवी की दुनिया का बेहद ही आकर्षक और खूबसूरत चेहरा हैं. रिद्धि के फेन्स भी लाखों में है. रिद्धि ने अपने फेन्स को उस वक़्त झटका दे दिया, जब उन्होंने अपने पति राकेश बापट से तलाक ले लिया. रिद्धि डोगरा और राकेश बापट की शादी को सात साल हो चुके थे. इन दोनों ने अपने इस सात साल चले रिश्ते को तोड़कर अलग होना पसंद किया.

अभिनेत्री रिद्धि डोगरा और राकेश बापट ने वर्ष 2019 में तलाक ले लिया था. इन दोनों ने एक साथ बयान शेयर कर इस बात की खबर अपने फेन्स को दी थी. इसके बाद एक अखबार से बात करते हुए रिद्धि ने कहा था कि, ‘मैं और राकेश इसके बाद अच्छे दोस्त बने रहेंगे. हम दोनों के रिश्ते के बीच कम्पैटबिलिटी को लेकर मसला है. मैं इसे हम दोनों के लिए ड्रामेटिक नहीं करना चाहती. हम दोनों ने इस फैसले के साथ बहुत ही सावधानी और परिपक्वता के साथ इस माहौल को संभालने की कोशिश की ताकि हम अपने परिवार के साथ एक-दूसरे को भी हर्ट न करें. हम दोनों को महसूस हुआ कि हम दोनों पार्टनर से ज्यादा दोस्त बनकर खुश रह सकते है’

अब किसी के साथ की जरुरत नहीं
एक इंटरव्यू में हाल ही में रिद्धि डोगरा ने कहा कि, ‘उन्हें खुद को पूरा करने के लिए किसी और के साथ की जरुरत नहीं है. 2019 में जब मेरा डाइवोर्स हुआ, तब मैंने अपनी जिंदगी को अपने नियमों के मुताबिकजीना शुरू कर दिया था. मैं कभी अकेले नहीं रही थी. पर तलाक के बाद अकेले रहने की आदत हो गई. जहां मैं रहती हूँ उसके कुछ फ्लोर नीचे ही मेरा भाई रहता है. मेरे नेफ्यू भी मेरे पास आते रहते है. इसी बीच जब 2020 में लॉकडाउन लगा तो मैंने अपने आप को अकेले रहने के लिए तैयार कर लिया था. मैं खुदा का शुक्रिया करना चाहती हूँ कि मैं वह जुंग जीत गई. अब मैंने खुद के साथ ही एक हेल्दी सा रिश्ता बना लिया है.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ???ℎ? ????? (@iridhidogra)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ???ℎ? ????? (@iridhidogra)

रिद्धि डोगरा से जब इस बारे में सवाल पूछ गया कि तलाक के बाद आपकी जिंदगी किस तरह गुजर रही है, तो उनका जवाब था, कौन नहीं चाहता कि जब वह दिन भर के काम से यहक कर अपने घर लौटे तो कोई उसका इंतज़ार कर रहा हो. मुझे भी एक पार्टनर की कमी का अहसास होता है, लेकिन अभी मैं अपने खुद के साथ एन्जॉय कर रही हूँ. ये हम सभी के लिए बेहद जरुरी है कि हम खुद के साथ एक बेहतर रिश्ता बनाए. दुनिया में ऐसे बहुत से लोग है जो शादी के बाद भी अकेलपन का शिकार रहते है. मेरा ये मानना है कि आपको खुद को पूरा करने के लिए किसी और की जरुरत नहीं है. आपकी जिंदगी में कौन आता है कौन जाता है इससे आपको फर्क नहीं पड़ना चाहिए. आप अपने आप से बात करना सीखे.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ???ℎ? ????? (@iridhidogra)

रिद्धि ने अपने रिश्ते के बारे में आगे कहा, मैं और राकेश कभी-कभी मिलते रहते हैं और मैं जानती हूं कि वह अभी भी मेरे परिवार का हिस्सा है.अक्सर लोग ये सोचते है कि सिलेब्रिटीज तलाक ले लेते हैं और आसानी से अपनी जिंदगी में आगे बढ़ जाते हैं, पर यह सच नहीं हैं. राकेश और मैं अब बहुत अच्छे दोस्त है. मेरी जिंदगी में अभी जो कुछ भी है उसके लिए भगवान् को शुक्रिया.

Back to top button