मजेदार जोक्स: एक लड़के की बाइक से स्कूटी वाली लड़की की टक्कर हो गई, भीड़ ने लड़के को..
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
एक बैंक में डाका पड़ा.
डकैत ने नोट बटोरे और जाते-जाते एक
व्यक्ति की कनपटी पर पिस्तौल अड़ाकर पूछा,
“क्या तुमने मुझे बैंक लूटते देखा है?”
उस व्यक्ति के हां कहने पर उसने उसे गोली मार दी.
वह वहीं ढेर हो गया.अब वह डकैत राजू की ओर मुड़ा और
उससे पूछा, “क्या तुमने मुझे बैंक लूटते देखा है?”
राजू बोला- नहीं जी, मैंने तो आपको बैंक लूटते नहीं देखा
फिर बगल में खड़ी अपनी बीवी की
ओर इशारा करके बोला- हां, इसने जरूर देखा है
Joke-2
Joke-3
भगवान ने हर इंसान को अलग
बनाया है लेकिन जब तक चीन
की बारी आई वह थक चुका था
और फिर दे कॉपी पेस्ट,
दे कॉपी पेस्ट, दे कॉपी पेस्ट
Joke-4
पप्पू की बीवी एक दुकान में गयी.
पप्पू की बीवी- 2 BHK का क्या भाव है?
दुकानदार- ये रेडीमेड कपड़ों की दुकान है
पप्पू की बीवी- लेकिन बाहर तो लिखा है
कि “flat 70% off” दुकानदार कोमा में है
Joke-5
Joke-6
एक लड़का रोज कंपनी में काम करने वाली
लड़की का पीछा किया करता था.
एक दिन मौका देखकर उसने लड़की को पकड़ लिया.
लड़की- तुम बेकार अपना टाइम वेस्ट कर रहे हो,
मेरा पहले से एक बॉयफ्रेंड है
लड़का लड़की के कान के पास मुंह ले जाकर धीरे से बोला
“दीदी, आपकी कंपनी में वेकेंसी है क्या?”
Joke-7
छोटा बच्चा अपना रिजल्ट लेकर आया और पिता से बोला..
बच्चा- पापा आप बहुत किस्मत वाले हैं
पिता- कैसे बेटा?
बच्चा- क्योंकि मैं फेल हो गया हूं,
आपको मेरे लिए नयी किताबें नहीं खरीदनी पड़ेगी.
Joke-8
Joke-9
2 दोस्त शराब पीकर रेल की पटरियों के
बीचों-बीच जा रहे थे..
पहला- हे भगवान मैंने इतनी सीढ़ियां पहले कभी नहीं चढ़ी
दूसरा- अरे सीढ़ियां तो ठीक हैं, मैं तो इस बात पर हैरान
हूं कि पकड़ने के लिए रेलिंग कितनी नीचे लगाई है!!
Joke-10
एक स्कूटर के आगे ‘PRESS’ लिखा हुआ था
ट्रैफिक पुलिस- किस अखबार में काम करते हो?
स्कूटर वाला- साहब धोबी हूं, सासाइटी में कपड़े प्रेस करता हूं…
ट्रैफिक पुलिस वाला आजतक कोमा में है….
Joke-11
जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..