फिल्मों के अलावा इन चीजों से भी करोड़ों कमा लेते हैं अक्षय कुमार, 2020 में कमाए 356 करोड़ रुपये
हिंदी सिनेमा के दिग्गज़ अभिनेता अक्षय कुमार अपने बेहतरीन काम के साथ ही छप्पड़फाड़ कमाई के लिए भी फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग और एक ख़ास पहचान रखते हैं. अक्षय कुमार बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता है, जो आसानी से साल में तीन से चार फ़िल्में कर लेते हैं. 53 वर्ष की उम्र में भी अक्षय कुमार एक के बाद एक हिट फ़िल्में दे रहे हैं.
अक्षय कुमार के काम के साथ ही उनकी कमाई भी अक्सर चर्चा में बनी रहती है. अक्षय कुमार की साल 2020 की कमाई की बात की जाए तो उन्होंने इस दौरान अरबों रुपये की कमाई की है. हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें अक्षय कुमार की साल 2020 की कुल कमाई की जानकारी को साझा किया गया है.
बता दें कि, हाल ही में फोर्ब्स (Forbes) ने दुनिया की सबसे अधिक कमाने वाले टॉप 100 सेलिब्रिटी की एक लिस्ट जारी की है. इस सूची में हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार अक्षय कुमार को भी जगह दी गई है. बताया जा रहा है कि, फ़ोर्ब्स की हालिया लिस्ट में अक्षय को 52वां स्थान मिला है.
फ़ोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, खिलाड़ी कुमार ने साल 2020 में कुल 48.5 मिलियन डॉलर की कमाई की है. भारतीय मुंद्रा में यह रकम 356 करोड़ रुपये होती है. गौरतलब है कि, अक्षय कुमार फिल्मों के साथ ही विज्ञापन आदि से भी भारी-भरकम कमाई करते हैं. वे बॉलीवुड के सबसे अधिक फीस लेने वाले अभिनेता में से भी एक हैं.
बता दें कि, इससे पहले फ़ोर्ब्स ने अगस्त 2020 में दुनियाभर के सबसे अमीर एक्टर्स की सूची जारी की थी. इस सूची में भी अक्षय कुमार का नाम शामिल था. बता दें कि, वे इस लिस्ट में स्थान पाने वाले इकलौते भारतीय थे.
अतरंगी के लिए लिए ले रहे 120 करोड़ रुपये फीस…
अक्षय कुमार हिट मशीन के रूप में भी जाने जाते हैं. आज के समय हर फिल्ममेकर उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहता है. क्योंकि अक्षय कुमार का किसी भी फिल्म में होना सफलता की गारंटी माना जाता है. बता दें कि, इस समय अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. ख़ास बात यह है कि, अक्षय कुमार इस फिल्म के लिए 120 करोड़ रुपये की बहुत तगड़ी फीस ले रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अहम रोल में एक्ट्रेस सारा अली खान और अभिनेता धनुष भी नजर आने वाले हैं.
अक्षय कुमार की गिनती हिंदी सिनेमा के बेहद अनुशासित और व्यस्त कलाकारों में भी होती है. अक्षय के पास अतरंगी के साथ ही कई बड़े प्रोजेक्ट मौजूद है. अक्षय कुमार आख़िरी बार फिल्म लक्ष्मी में देखने को मिले थे. यह फिल्म नवंबर 2020 में दिवाली के मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. अक्षय कुमार इसमें एक ट्रांसजेंडर के रोल में नजर आए थे. उनके साथ अहम रोल में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने काम किया था.
बता दें कि, अक्षय कुमार की जल्द रिलीज होने वाली फिल्म में सूर्यवंशी शामिल है. मार्च 2020 में सूर्यवंशी का ट्रेलर जारी किया जा चुका था, लेकिन फिल्म कोरोना के कारण अब तक रिलीज नहीं हो पाई है. अक्षय की यह बहुप्रतिष्ठित फिल्म बताई जा रही है, जिसमें उनके साथ अहम रोल में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ होगी.
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों में बच्चन पांडे, बेल बॉटम, रामसेतु, रक्षा बंधन, पृथ्वीराज चौहान भी शामिल हैं. इनमे से बेल बॉटम की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जबकि बच्चन पांडेय की शूटिंग भी जारी है. उम्मीद है कि, इस साल भी अक्षय कुमार तीन से चार फिल्मों में नजर आने वाले हैं.