चाइनीज मांझा से पतंग उड़ाने वाले देख लें, आपका शौक इतनी बेरहमी से लेता है बेजूबान परिंदों की जान
मकर संक्रांति पर लोगों को पतंग उड़ाने का बहुत शौक होता है। कई लोग इस बिना पतंग के इस त्यौहार की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। वैसे देखा जाए तो धार्मिक रूप से संक्रांति पर पतंग उड़ाने का कोई संबंध भी नहीं है। हालांकि लोग इसे शौक से काफी समय से उड़ाते आ रहे हैं।
इस दिन आकाश में सैकड़ों पतंगें उड़ती दिखाई देती है। लोग माँझे से पैच लड़ाते दिखाई देते हैं। लेकिन क्या आप ने कभी सोचा है कि आपके इस शौक की वजह से कई जाने भी चली जाती है। खासकर चाइनीज मांझा सबसे बड़ा खतरा होता है।
जो लोग पतंग उड़ाने के लिए जानलेवा चाइनीज मांझा इस्तेमाल करते हैं वे ये खबर ध्यान से पड़ लें। आप अपनी पतंग न कटे इस चक्कर में मजबूत माँझा ले आते हैं, लेकिन यह न सिर्फ पक्षियों बल्कि इंसानों की जान लेने तक में सक्षम होता है। आसमान बेजूबान परिंदों का घर होता है। आपएक पतंग के शौक के चलते उनके घर में माँझा के रूप में खतरनाक हथियार लहराता है। जब पतंग कट जाती है तो ये माँझा पेड़ और अन्य जगह उलझ कर पड़ा रहता है। फिर इस माँझे में बेजूबान पक्षी कट के मर जाते हैं।
View this post on Instagram
इस टॉपिक से जुड़ी एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है। इस फोटो को फोटोग्राफर अरुण पटवर्धन (Arun Patwardhan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। दिल तोड़ देने वाली इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘मांझा जान भी लेता है।’ वे आगे कहते हैं कि ‘जब भी मकर संक्रांति का त्यौहार आता है तो उन्हें आसमान में उड़ते पक्षियों की चिंता होने लगती है। इंसानों के एक शौक की वजह से ये पक्षी अपनी जान गवा बैठते हैं।’
We hang our head in shame. This hard hitting image has been shared by Bhavik Thaker, titled “kaypo che?”. Thanks for aptly showcasing the plight of these beautiful creatures. Unfortunately, hundreds of birds loose their life during kite festival. stop using chinese/manja threads. pic.twitter.com/TcJlTVJXAw
— Bidita Bag ?? (@biditabag) January 15, 2019
बताते चलें कि इसके पहले भी इस तरह की तस्वीरें वायरल हो चुकी है। मसलन इस फोटो में एक तोता माँझे में ऐसे उलझ गया है जाइस एउसने फांसी लगा ली हो। इस तस्वीर को biditabag नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है। इसने ये फोटो ट्वीट करते हुए कैपक्ष में लिखा – मेरा सिर शर्म से झुक गया है। दिल दहला देने वाली इस तस्वीर को भाविक ठाकर द्वारा ‘कायपो चे’ टाइटल के साथ शेयर किया गया है। दुर्भाग्य से पतंगों के त्यौहार के दिन कई पक्षी अपनी जान गवा देते हैं। कृपया चाइनीज माँझे का इस्तेमाल करना बंद कर दें।