जोक्स: महिला- हेलो सर, मैं आपसे मिलकर कुछ बात करना चाहती हूं.. आप मेरे एक बच्चे के पिता हैं..
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
पप्पू और गप्पू बात कर रहे थे…
पप्पू बोला – मेरा बॉस सबको परेशान करता था,
तो कल शाम को मैंने उसके खाली टिफिन में
चुपके से दो चॉकलेट रख दी और एक पर्ची डाल दी…!
पर्ची में लिखा था- ‘जानू दोनों तुम ही खाना, उस चुड़ैल को मत देना’
आज बॉस लंगड़ाते हुए ऑफिस आया था,
चेहरा इतना सूजा हुआ था कि एक आंख भी नहीं खोल पा रहा था…!!
Joke-2
Joke-3
बीवी ने पति को मैसेज किया – आपको पड़ोसन कैसी लगती है…?
बीवी को खुश करने के लिए पति ने रिप्लाई किया –
एकदम बंदरिया जैसी…!
बीवी – ठीक है तो आते समय मेरे लिए दो साड़ी लेते आना,
नहीं तो ये मैसेज पड़ोसन को दिखा दूंगी…!!!
Joke-4
डॉक्टर – आपने आने में देर कर दी…
पप्पू (हैरान और उदासी भरे शब्दों में) –
क्या हुआ डॉक्टर साहब,
कितना वक्त बचा है मेरे पास…?
डॉक्टर – मर नहीं रहे हो,
छह बजे का अपॉइंटमेंट था और
तुम सात बजे आए हो…!!!
Joke-5
Joke-6
चिंटू – शादी के कार्ड में वर-वधु के नाम के आगे लिखे
चि. और सौ. का क्या मतलब होता है…?
मंटू – पता नहीं, तू ही बता दे…!
चिंटू – इसका मतलब होता है कि शादी के बाद
जब पत्नी उसे ‘सौ’ सुनाएगी, तब पति ‘चि’ भी नहीं करेगा…!!!
Joke-7
कहते हैं प्यार की शुरुआत लड़ाई से होती है,
अभी ईंट से मारकर आया हूं,
आती ही होगी I LOVE YOU बोलने…
Joke-8
Joke-9
बाबाजी ने दिया परम सत्य ज्ञान…
जिंदगी की भागदौड़ में सेहत का भी ख्याल रखिए…
ऐसा ना हो कि…
आप पीछे रह जाएं…
और पेट आगे निकल जाए…!!!
Joke-10
एक शराबी ने दोस्तों के साथ पार्टी का प्रोग्राम बनाया
और
अपने ही घर से रात को बकरा चोरी किया और खूब दावत की!
सुबह जब घर पहुंचा तो बकरा घर पर ही खड़ा था..!
शराबी ने अपनी बीवी से पूछा- बकरा कहां से आया…?
बीवी (गुस्से में) – बकरे को गोली मारो, रात से अपना कुत्ता गायब है…!!!
Joke-11
जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..