मज़ेदार जोक्स- पत्नी – तुम्हारे इस नरक में तुम्हारी गुलामी करते-करते मैं तंग आ गई लगता है पिछले
आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
डाकटर पप्पू से- भई तुम्हें तो बहुत कमजोरी है,
फल खाया करो छिलके सहित
पप्पू- ठीक है डाक्टर साहब
एक दो घंटे बाद ही पप्पू रोता-रोता वापस आया….
डाक्टर- क्या हुआ, क्यों रो रहे हो?
पप्पू- पेट में दर्द है बहुत तेज
डाक्टर- क्या खाया था?
पप्पू- जी नारियल खाया था छिलके सहित
Joke-2
होली के समय पप्पू अपनी पड़ोसन को रंग लगा रहा था.
पप्पू- बताओ भाभी कौन सा रंग लगाऊं,
नीला, पीला, गुलाबी या हरा?
भाभी- देखो पप्पू, कोई सा भी लगा लो
लेकिन मुंह काला नहीं होना चाहिए
Joke-3
Joke-4
एक औरत का पति खो गया.
वह अपनी सहेली के साथ एफआईआर लिखाने थाना पहुंची.
पति के हुलिये में लिखवाया, “बहुत ही हैंडसम, स्मार्ट, ब्लू आइस”
उसकी सहेली ने टोका…
सहेली- तेरा पति तो ठिगना, गंजा और काला है.
तू ये क्या लिखवा रही है?
औरत- गया सो गया…आयेगा तो ढंग का
Joke-5
आठ-नौ लोग जुआ खेल रहे थे…
तभी पुलिस आ गई।
एक जुआरी दौड़कर पुलिस की गाड़ी में बैठ गया…
पुलिस – तू अपने आप ही क्यों बैठ गया….?
जुआरी – क्योंकि पिछली बार मैं पकड़ा गया था तो
गाड़ी में सीट नहीं मिली थी, खड़े होकर जाना पड़ा था…!!!
Joke-6
मैडम (बच्चों से) – जो बच्चा मेरे सवाल का जवाब देगा,
उसे मैं घर जाने दूंगी!
पप्पू ने तुरंत अपना बैग खिड़की के बाहर फेंक दिया…
मैडम ने पूछा – ये बैग किसने फेंका?
पप्पू – मैंने… और अब मैं घर जा रहा हूं…!!!
मैडम बेहोश..
Joke-7
कर्मचारी – सर, खूब बारिश हो रही है,
क्या आज ऑफिस आना है…?
बॉस – खुद ही डिसाइड कर लो,
तुमको किस से बेइज्जती करवानी है दिन भर…?
मेरे से या पत्नी से…
कर्मचारी – ठीक है सर, मैं आ रहा हूं…!!!
Joke-8
एक औरत मंदिर में बैठी रो रही थी…
पुजारी – क्या हुआ बेटी…?
औरत – बाबा, कल रात मेरे पति गुजर गए।
पुजारी – ओहो… बहुत बुरा हुआ।
उन्होंने मरते वक्त कुछ कहा क्या बेटी…?
औरत – हां, कह रहे थे ‘मेरा गला छोड़ दे डायन’!
पुजारी बेहोश…
Joke-9
आठ-नौ लोग जुआ खेल रहे थे…
तभी पुलिस आ गई।
एक जुआरी दौड़कर पुलिस की गाड़ी में बैठ गया…
पुलिस – तू अपने आप ही क्यों बैठ गया….?
जुआरी – क्योंकि पिछली बार मैं पकड़ा गया था तो
गाड़ी में सीट नहीं मिली थी, खड़े होकर जाना पड़ा था…!!!
पत्नी – तुम्हारे इस नरक में तुम्हारी गुलामी करते-करते मैं तंग आ गई।
लगता है पिछले जन्म में मैंने बहुत बुरे कर्म किये होंगे।
पति – तो अब तो अच्छे कर लो।
मायके जाओ और मेरे घर को स्वर्ग बनाओ…!!!
फिर हुई पतिदेव की जोरदार कुटाई…