Bollywood

सोनू सूद को फिर सोशल मीडिया पर फैन ने किया सलाम, बोले- इस दर्द की कोई जरूरत नहीं, देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर ऐसा कोई मौका नहीं आता है जब सोनू सूद चर्चा में न बने रहते हो. आए दिन वे किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते हैं. हाल ही में उन्होंने एक साल के बच्चे का इलाज कराया था, जबकि अब उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से एक नई और रोचक जानकारी साझा की है.

दरअसल, बात यह है कि, सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो ख़ूब देखा जा रहा है. इस वायरल वीडियो में एक फैन के हाथों पर अभिनेता सोनू सूद के नाम का टैटू बनवाया है. सोनू ने भी इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर साझा किया है. यह वायरल वीडियो लोगों को ख़ूब पसंद आ रहा है और एक बार फिर एकाएक सोनू सूद फैंस की जुबान पर चढ़ गए हैं. लोग अभिनेता की ख़ूब तारीफें कर रहे हैं.

सोनू सूद ने यह वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर साझा किया है. 17 सेकेंड का यह वीडियो अभिनेता के फैंस सखूब पसंद कर रहे हैं. उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा है कि, ”भाई, प्लीज टैटू मत बनवाओ. मैं जानता हूं कि तुम मुझसे प्यार करते हो लेकिन अपना प्यार दिखाने के लिए इस दर्द से गुजरने की जरूरत नहीं है.”

सोनू सूद ने ट्रोलर्स को दिया था करारा जवाब…

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, हाल ही में सोनू सूद द्वारा अपनी पुस्तक ‘आई एम नो मसीहा’ के टाइटल को लेकर ट्रोल किए जाने पर बात रखी गई थी. दरअसल, मसीहा शब्द को लेकर कुछ लोगों ने सोनू को ट्रोल किया था. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि, ‘ये लोग पेड ट्रोल हैं. किताब को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. जहां तक मेरी ओर से खुद को मसीहा कहे जाने पर निंदा की बात है तो मैंने कभी सपने में भी खुद को मसीहा मानने की बात नहीं सोची थी. यहां तक कि मैं अपने फैन्स को भी मना करता हूं कि वे मेरे लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल न करें.’

बता दें कि, इससे पहले सोनू सूद एक 6 साल के बच्चे की मदद के चलते सुर्ख़ियों में रहे थे. दरअसल, एक 6 साल का बच्चा पहली मंजिल से गिर गया था और उसके माता-पिता के पास इलाज के पैसे नहीं थे. बच्चे के माता-पिता ने ऐसे में सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई और सोनू ने बच्चे का इलाज कराया. इस तरह अभिनेता सोनू सूद ने एक बच्चे की जान बचाई.

 

गौरतलब है कि, अभिनेता सोनू सूद का नाम उस समय जोर-शोर से सुर्ख़ियों में रहा था, जब उन्होंने देश में लॉकडाउन और कोरोना वायरस के दौरान गरीब और असहाय लोगों की मदद की थी. सोनू ने अपने खर्च से लोगों को बसों की मदद से उनके घर पहुंचाया था. वहीं कुछ लोग जो विदेश में थे, उन्हें भी वापस भारत बुलवा लिया था.

Back to top button