केजरीवाल को EC का अल्टीमेटम, कहा- नहीं हटे विजेंद्र गुप्ता के पोस्टर तो बिना बातचीत होगा एक्शन!
दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के के संयोजक अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ एक बार फिर चुनाव आयोग सख्त हो गया है. चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के एक पोस्टर के खिलाफ शिकायत के बाद पार्टी को जल्द से जल्द उसपर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है आयोग ने कहा है कि पार्टी जल्द से जल्द कार्रवाई करे नहीं तो चुनाव आयोग पार्टी के नेताओं की दलील सुने बिना उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा.
केजरीवाल के साथ साथ बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता की भी तस्वीर :
Does @ArvindKejriwal think MCD elections are a beauty contest?Such gimmicks reflect CM’s paranoia.I dare him for open debate on real issues. pic.twitter.com/caS1zSdJZK
— Vijender Gupta (@Gupta_vijender) 9 April 2017
दरअसल मामला यह है कि दिल्ली में कई जगहों पर आम आदमी पार्टी ने ऐसे पोस्टर्स लगवाये हैं जिनमें पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल के साथ साथ दिल्ली बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता की भी तस्वीर है. कथित रूप से इन पोस्टरों में अरविन्द केजरीवाल को हीरो और विजेंद्र गुप्ता को विलेन के रूप में पेश किया गया है. गौरतलब है कि विजेंद्र गुप्ता दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष हैं और मात्र तीन विधायकों वाले विपक्ष के साथ आम आदमी पार्टी पर भारी पड़ रहे हैं.
विजेंद्र गुप्ता ने की चुनाव आयोग में शिकायत :
filed a complaint to SEC against AAP and its leader Arvind Kejriwal for affixing my distorted photographs in his election hordings pic.twitter.com/R0zpwbSPSf
— Vijender Gupta (@Gupta_vijender) 10 April 2017
विजेंद्र गुप्ता ने ऐसे पोस्टर्स के खिलाफ राज्य चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद चुनाव आयोग ने इसपर कार्रवाई करने का अल्टीमेटल दिया है. चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. अगर 48 घंटे में पूरे दिल्ली से ऐसे पोस्टर नहीं हटाये गए तो चुनाव आयोग पार्टी के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करेगा.
दिल्ली में एमसीडी चुनावों को लेकर चुनाव प्रचार अभियान जोरों पर है और आचार संहिता भी लागू हो चुकी है. ऐसे में आप पार्टी के ऐसे पोस्टर्स आचार संहिता उल्लंघन के दायरे में आते हैं. यह सीधे तौर पर विरोधी पार्टी के लोगों का दुष्प्रचार है.
गौरतलब है कि अरविन्द केजरीवाल को दिल्ली चुनाव आयोग की तरफ से यह दूसरा झटका है. इससे पहले अरविन्द केजरीवाल की एमसीडी चुनावों को बैलट पेपर के माध्यम से कराये जाने की मांग को आयोग खारिज कार चुका है. हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की जबरदस्त हार और बीजेपी की जीत के बाद से ही अरविन्द केजरीवाल बौखलाए हुए हैं और चुनाव आयोग सहित एवीएम पर कई आरोप लगा चुके हैं. ऐसे में इस तरह के पोस्टर्स लगा कर वह और भी ज्यादा विवाद खड़े करने की कोशिश कर रहे हैं.