निखिल संग सात फेरे लेते ही विवादों से घिर गई थी नुसरत जहान, मौलवियों ने जारी किया था फतवा
बंगाली फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री और बंगाल से सांसद नुसरत जहान सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में बनी रहती है. नुसरत एक आलीशान ज़िंदगी जीती हैं. फिल्मों के साथ ही राजनीति में भी उन्होंने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. खुले विचारों वाली नुसरत अक्सर कट्टरपंथियों के निशाने पर भी बनी रहती हैं.
नुसरत जहान अपनी कई तस्वीरों के माध्यम से परंपराओं और बंधनों को तोड़ने का संदेश भी देती हुई नज़र आती है. 8 जनवरी 1990 को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में जन्मी नुसरत जहान आज पूरे 31 साल की हो गई है. आइए आज आपको इस बंगाली बाला के 31वें जन्मदिन के अवसर पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ ख़ास बातों के बारे में बताते हैं…
ख़ूबसूरती और एक्टिंग के मामले में नुसरत ने लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया है, वहीं जब उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया तो उनकी लोकप्रियता और भी बढ़ गई. वे आज बंगाल के साथ ही देशभर में भी पहचानी जाती है. साल 2019 में जब लोकसभा चुनाव हुआ था तो नुसरत ने भी हुंकार भरी थी. वे टीएमसी के टिकट पर शानदार जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी.
संसद में दिया जोरदार भाषण…
लोकसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने ख़ूब वाहवाही और सुर्खियां बटोरी थी. वहीं जब वे वेस्टर्न ड्रेस पहनकर संसद में पहुंची तो लोगों ने उन्हें इसके लिए ट्रोल किया था.
View this post on Instagram
हालांकि एक्ट्रेस और संसद नुसरत ने अपने दमदार भाषण से विरोधियों से लेकर आलोचकों तक की बोलती बंद कर दी थी.
शादी को लेकर भी हुआ बवाल…
नुसरत जहान ने अपनी शादी को लेकर भी ख़ूब सुर्खियां बटोरी, लेकिन इस पर हंगामा भी मच गया था. बता दें कि, मुस्लिम धर्म से संबंधित नुसरत जहां ने साल 2019 में निखिल जैन से शादी की थी. शादी के बाद उनकी चूड़ी, सिंदूर और मंगलसूत्र पहने तस्वीर सामने आई तो कट्टरपंथियों ने उन्हें इसके लिए भला-बुरा कहा. यहां तक कि मौलवियों ने तो एक्ट्रेस के ख़िलाफ़ फतवे भी जारी कर दिए थे.
शादी के बाद नुसरत ने कई गैर मुस्लिम धार्मिक परंपराओ में भी हिस्सा लिया. उन्होंने बंगाल में आयोजित दुर्गा पूजा में भी हिस्सा लिया और मां दुर्गा की आरती भी उतारी.
वे एक परंपरागत भारतीय नारी के अवतार में भी अब तक कई बार नज़र आ चुकी है.
नुसरत अपने हिसाब से अपनी ज़िंदगी जीती है. वे कट्टरपंथियों, फतवे या लोगों की आलोचना से बेफिक्र रहती है.
बता दें कि, नुसरत जहान ने साल 2010 में मिस कोलकाता फेयर वन ब्यूटी कांटेस्ट का ख़िताब अपने नाम किया था. इसके बाद उन्होंने मॉडल के रूप में करियर की शुरुआत की थी.
View this post on Instagram
मॉडलिंग के बाद नुसरत के लिए फिल्मों में भी जाने के रास्ते खुल गए. उन्होंने बंगाली सिनेमा में कदम रखे और उनकी पहली फिल्म ‘शोत्रू रही. साल 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ने और जीतने के दौरान वे अधिक चर्चाओं में रही. जबकि इसी साल निखिल जैन से शादी के कारण भी उन्होंने ख़ूब सुर्खियां बटोरी.
नुसरत रील लाइफ के साथ रियल लाइफ में भी लोगों का दिल जीतते रहती हैं. उनकी ख़ूबसूरती के चलते उन्हें देश की सबसे ख़ूबसूरत राजनेता के नज़रिए से भी देखा जाता हैं.