मज़ेदार जोक्स- पत्नी- सुनिये जी, मुझे एक नई साड़ी ख़रीदनी है पति- मगर तुम्हारी तो साड़ियों से
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
लड़का (अपनी गर्लफ्रेंड से) – पिज्जा खाओगी….?
गर्लफ्रेंड – नहीं, आज कल मैं ‘लाइट’ खा रही हूं!
लड़का (वेटर से) – मेरे लिए एक पिज्जा ले आइए
और ये मैडम के लिए दो ‘एलईडी बल्ब’!!
Joke-2
पिता – पेपर कैसा गया?
बेटा – पहला सवाल छूट गया,
तीसरा आता नहीं था,
चौथा करना भूल गया,
पांचवां नजर नहीं आया!
पिता – और सवाल दो?
बेटा – बस सिर्फ वो ही गलत हो गया…!!!
Joke-3
प्रेमी – क्या तुम जानती हो कि संगीत में इतनी शक्ति होती है
कि पानी गरम हो सकता है!
प्रेमिका – हां जरूर, क्यों नहीं।
जब तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है,
तो पानी क्यों नहीं…!!!
Joke-4
एक अंकल ने एक बच्चे से पूछा – पढ़ाई कैसी चल रही है…?
बच्चे ने जवाब दिया – अंकल, समंदर जितना सिलेबस है,
नदी जितना पढ़ पाते हैं,
बाल्टी भर याद होता है,
गिलास भर लिख पाते हैं,
चुल्लू भर नंबर आते हैं,
उसी में डूब कर मर जाते हैं…!!!
Joke-5
Joke-6
पत्नी: मैं तुम्हें कितनी अच्छी लगती हूं?
पति: बहुत ज्यादा।
पत्नी: फिर भी बताओ कितनी?
पति: इतनी कि मन करता है तुम्हारे जैसी एक और ले आऊं।
Joke-7
पप्पू और गप्पू बात कर रहे थे…
पप्पू बोला – मेरा बॉस सबको परेशान करता था,
तो कल शाम को मैंने उसके खाली टिफिन में
चुपके से दो चॉकलेट रख दी और एक पर्ची डाल दी।
पर्ची में लिखा था- ‘जानू दोनों तुम ही खाना, उस चुड़ैल को मत देना’
आज बॉस लंगड़ाते हुए ऑफिस आया था,
चेहरा इतना सूजा हुआ था कि एक आंख भी नहीं खोल पा रहा था…
Joke-8
पति: नवरात्रि का व्रत है?
पत्नी : हां जी
पति: कुछ खाया?
पत्नी :जी कुछ खास नहीं
पति: फिर भी क्या खाया?
पत्नी : केला, सेव, अनार, मूंगफली, फ्रूट क्रीम, आलू की टिक्की,
साबूदाने की खीर, साबूदाने के पापड़, कुट्टू की पूरी, सावंख के चावल, सिंघाड़े के
आटे का हलवा, खीरा, सुबह-सुबह चाय और अब जूस पी रही हूं।
पति : बहुत सख्त व्रत रख रही हो, यह हर किसी के बस का कहां है…
और कुछ खाने की इच्छा है? देखलो कहीं कमज़ोरी न आ जाए।
Joke-9
बेटी – मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और
भाग रही हूं उसके साथ..!!
बाप – थैंक गॉड… मेरे पैसे और
समय दोनों बच गए..!
बेटी – पापा, मैं लेटर पढ़ रही हूं, जो मम्मी
रख के गई है…!!!
पिता बेहोश..
पत्नी- सुनिये जी, मुझे एक नई साड़ी ख़रीदनी है
पति- मगर तुम्हारी अलमारी तो साड़ियों से भरी पड़ी है
पत्नी- अरे वो साड़ियाँ तो सारे मोहल्ले की औरत देख चुकी
पति (झल्लाकर)- तो फिर साड़ी क्या लेनी मोहल्ला ही बदल लेते हैं