रायपुर 31 मार्च 2016/ मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल से आज यहां विधानसभा परिसर स्थित समिति कक्ष में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के बलौदाबाजार विकासखण्ड से आये मितानिनों के प्रतिनिधि मण्डल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह और विधानसभा अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने मितानिनों को विधानसभा के महत्व, कार्यप्रणाली और बजट सत्र के महत्व के बारे में जानकारी दी। मितानिनों ने विधानसभा की कार्रवाई का अवलोकन भी किया।