DSP बेटी को देख गर्व से फूल गया सब-इंस्पेक्टर पिता का सीना, सैल्यूट कर ऐसे जाहीर की खुशी
लड़कियां किसी भी काम में लड़कों से कम नहीं होती है। जो काम आपका बेटा कर सकता है वहीं बेटी भी कर सकती है। आज के जमाने में तो लड़कियां हर फील्ड में अपना परचम लहरा रही है। लड़कों की तरह वे भी अपने माता पिता का नाम रोशन करती है। जब एक पिता अपने बच्चे को किसी मुकाम पर पहुंचते हुए देखता है तो उसका सीना गर्व से फूल जाता है। ऐसा ही एक मोमेंट इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फोटो ने लोगों का दिल जीत लिया है। इस फोटो में एक सीआई पिता अपनी डीएसपी बेटी को सैल्यूट करते दिखाई दे रहा है। दिल छू लेने वाली यह तस्वीर आंध्र प्रदेश पुलिस के तिरुपति में हुए फर्स्ट ड्यूटी मीट कार्यक्रम के दौरान की है। इस कार्यक्रम में बेटी और बाप का मिलना हुआ और बेटी को देखते ही बाप ने गर्व के साथ सीन चौड़ा कर एक सैल्यूट ठोक दिया।
इस खूबसूरत तस्वीर को आंध्र प्रदेश पुलिस ने अपने ट्विटर हैन्डल पर साझा किया है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा – आंध्र प्रदेश पुलिस के फर्स्ट ड्यूटी मीट ने एक परिवार को आपस में मिला दिया। सर्कल इन्स्पेक्टर श्याम सुंदर ने अपनी डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस बेटी जेसी प्रशांती को गर्व से सैल्यूट किया।
#APPolice1stDutyMeet brings a family together!
Circle Inspector Shyam Sundar salutes his own daughter Jessi Prasanti who is a Deputy Superintendent of Police with pride and respect at #IGNITE which is being conducted at #Tirupati.
A rare & heartwarming sight indeed!#DutyMeet pic.twitter.com/5r7EUfnbzB
— Andhra Pradesh Police (@APPOLICE100) January 3, 2021
उधर सोशल मीडिया पर लोगों को बाप बेटी के बीच का यह मोमेंट बहुत पसंद आ रहा है। हर कोई इस सुंदर तस्वीर की तारीफ करते नहीं थक रहा है। ट्विटर पर इसे अभी तक लगभग बारह हजार लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं दो हजार से ज्यादा लोगों ने इस फोटो को रिट्वीट किया है। भावुक कर देने वाले इस नजारे को देख लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
Oh my God. They say “ Nothing a man ever does can feel greater than the achievement of his offspring‘s”. I can feel the pride of Inspector Shyam Sundar. You are very blessed sir. God bless you both with a long healthy and wonderful life. Thank you for making all our day.??????
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) January 5, 2021
हम आपका गर्व महसूस कर सकते हैं।
Kudos, @APPOLICE100 for sharing this! What an amazing moment! The father’s pride is evident and is matched only by the delight in his daughter’s smile ??
— Avtar Dr Saundarya Rajesh (@SaundaryaR) January 4, 2021
एक बहुत ही शानदार पल।
बताते चलें कि आंध्र प्रदेश का , ‘पुलिस ड्यूटी मीट 2021’ कार्यक्रम 3 जनवरी को तिरुपति में हुआ था। वैसे आपको बाप बेटी की यह तस्वीर कैसी लगी?